# देशभर में कई जगह चल रहे किसान आंदोलन के मुद्दे पर योगगुरु बाबा रामदेव का भी बयान आया है. बाबा रामदेव का कहना है कि अंग्रेजों के समय किसानों की हालत काफी अच्छी थी, किसानों को अच्छा लाभ मूल्य मिलना चाहिए. बिहार के मोतिहारी में आयोजित योग शिविर के दौरान बाबा रामदेव ने यह बात कही. राहुल गांधी के मंदसौर दौरे पर रामदेव बोले कि किसानों के आंदोलन की आग में घी डालने की राजनीति नहीं होनी चाहिए.
यह भी पढ़े ➩
➩
➩
➩
➩
यह भी पढ़े ➩
➩
➩
➩
➩
# रामदेव ने कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने किसानों के लिए कई नीतियां बनाई हैं, अब इन नीति को जमीन पर उतारने का समय है. उन्होंने कहा कि किसान आयोग बनाकर किसानों के हितों का ध्यान रखना चाहिए. रामदेव ने कहा कि किसानों के नाम पर राजनीति भी लगातार हो रही है, सभी जगह किसान नाखुश नहीं है. अगर ऐसा होता तो पंजाब के किसान भी आंदोलन कर रहे होते.
यह भी पढ़े -
-
-
-
-
# गौरतलब है कि पिछले काफी दिनों से देश के अलग-अलग हिस्सों में किसान अपने मुद्दों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं. महाराष्ट्र में तीन किसानों ने खुदकुशी कर ली है, तो वहीं मध्यप्रदेश में पुलिसिया गोलीबारी में 5 किसानों की मौत हो गई है. जिससे राजनीतिक माहौल गर्म है. वहीं दूसरी ओर, बाबा रामदेव योग दिवस के आने से पहले पूरे देश में घूमकर योग शिविर लगा रहे हैं.
यह भी पढ़े ➩
➩
➩
➩
➩
0 comments: