loading...

अगर आप भी बचना चाहते है शनि के प्रकोप से तो अपनाये ये आसान उपाय...

Image result for शनिदेव
# हिंदू धर्म में शनिदेव को न्याय का देवता कहा जाता है। वह मनुष्य के अच्छे -  बुरे कर्मों के हिसाब से उन्हे फल देने का काम करते है। और जिस पर वह प्रसन्न हो जाए तो उसका जीवन सुखमय बन जाता है। आज हम आपको बताएंगे शनिदेव को प्रसन्न करने के कुछ ऐसे आसान उपाये जिन्हे अपनाकर आप अपने जीवन में सुख - समृद्धि भोग सकते है !
# कहा जाता है कि  सूर्योदय से पहले पीपल की पूजा करने पर शनिदेव अत्यधिक प्रसन्न होते है। और उन्हे खुश करने के लिए पीपल के पेड़ पर तेल में लोहे की कील डालकर चढाया जाता है !
# शनिदेव की मूर्ति पर 43 दिन तक लगातार तेल चढांए लेकिन रविवार को छोड़कर !
# शनि देव को शांत करने के लिए शनिवार के दिन वर्त जरुर रखें और काली गाय को  उड़द ,तेल, तिल या ब्रह्माणों को काला कंबल दान करें !
Image result for शनिदेव

# शनिवार के दिन पीपल के वृक्ष के चारों ओर सात बार कच्चा सूत लपेटें  इस दौरान शनि मंत्र का जाप जरूर करें !
#  हर शनिवार बंदरों और कुतों को गुड़ और काले चने खिलाएं, इसके  अलावा आप केले या मीठी का  भी भोग लगा सकते है !
# शनिवार के दिन आप अपने हाथ  की लंबाई का 19 गुणा लंबा एक काला धगा लें उसे एक माला के रुप में बनाकर अपने गले मे धारण करे। ऐसा करने से भगवान शनि  प्रसन्न रहते है !
#  यह  माना जाता है की शनिवार को जब आप शनिदेव के मंदिर में प्रणाम करने जाएं तो चमड़े के काले रंग के जूते पहन कर जाएं और वापसी पर नंगे पांव घर आएं। जिन लोगों की राशि पर साढ़ेसाती या ढैया चल रही हो या राशि में शनि अच्छे स्थान पर न हो उन लोगों पर जल्द ही शनिदेव की कृपा होगी !
Image result for शनिदेव
# गरीबों को भोजन करने से भी शनिदेव की कृपा आप पर बनी रहती है !
# इस दिन काले कुते और कौए को तेल की चुपड़ी रोटी और गुलाब जामुन खिलाया तो अति लाभकारी होता है !
# अगर आप शनिदेव की पूजा करते हैं तो उस समय काले वस्त्र को धारण करना काफी शुभ माना जाता है !
loading...
Previous Post
Next Post
loading...
loading...

0 comments: