नई दिल्ली - एक देश एक टैक्स के तहत मोदी सरकार जीएसटी लागू होने के साथ ही स्वच्छ भारत सेस खत्म कर देगी। अभी तक लोगों को हर तरह की सर्विस पर 0.5 फीसदी सेस देना होता है, लेकिन सरकार ने तय किया है कि जीएसटी लागू होने के साथ ही यह खत्म कर दिया जाएगा।
यह भी पढ़े ➩
➩
➩
➩
➩
# अभी तक जिन सेवाओं पर सर्विस टैक्स लगता है, उन सभी पर अब 0.5 फीसदी सेस भी देना पड़ता है। यह सेस 15 नवंबर 2015 से लागू हुआ। सरकार का कहना था कि इस सेस से होने वाली आमदनी को पूरी तरह से स्वच्छ भारत अभियान में ही लगाया जाएगा।
यह भी पढ़े ➩
➩
➩
➩
➩
इन चीजों पर लगता था स्वच्छ भारत सेस -
#सिनेमा हॉल में मूवी देखना
# रेस्टोरेंट में खाना खाना
# ट्रेन टिकट बुक कराना
# टेलीफोन का बिल
# ट्रैवल करना
# सैलून या ब्यूटी पार्लर
# रेडियो टैक्सी में सफर करना
# इंश्योरेंस पॉलिसी का प्रीमियम
#सिनेमा हॉल में मूवी देखना
# रेस्टोरेंट में खाना खाना
# ट्रेन टिकट बुक कराना
# टेलीफोन का बिल
# ट्रैवल करना
# सैलून या ब्यूटी पार्लर
# रेडियो टैक्सी में सफर करना
# इंश्योरेंस पॉलिसी का प्रीमियम
➩
➩
0 comments: