loading...

चैंपियंस ट्रॉफी :विराट कोहली को टॉस हारने से नहीं लगता डर...

Image result for विराट कोहली और एंजलो मैथ्यूज

# भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए पहले मुकाबले में इंग्लैंड के मौसम ने जिस तरह से आंखमिचौली की, उससे ना सिर्फ खिलाड़ी बल्कि फैंस को भी मायूस होना पड़ा. चैंपियंस ट्रॉफी के हर मैच में बारिश अपना खेल बखूबी खेल रही है जिससे टॉस की भूमिका बेहद अहम हो जाती है. भारत और श्रीलंका के बीच होने वाले इस मैच में भी टॉस की भूमिका बेहद अहम हो सकती है.

यह भी पढ़े ➩ जानिए :शादी के समय लड़के के मन में आते है क्या -क्या सवाल...
➩ अगर शादी के दिन ही आ जाएँ पीरियड्स तो चिंता न करें - अपनाएं ये उपाय...
➩ ये आदतें पहुंचा सकती है आपकी मर्दानगी को भारी नुकसान...
मौसम फिर खेल सकता है अपना खेल -
# द ओवल में भारत और श्रीलंका के बीच होने वाले इस मुकाबले में बारिश जरूर कुछ अड़ंगा लगा सकती है. ऐसी सूरत में दोनों ही टीमों को एक खास रणनीति के तहत मैदान पर उतरना होगा. यहां टॉस की भूमिका बेहद अहम होगी. टीमें टॉस जीतकर क्या करना चाहेंगी ये तो उनकी रणनीति और कंडीशन पर डिपेंड करेगा. लेकिन पिछले दो सालों में भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करे या बाद में, उसका प्रदर्शन शानदार रहा है. ऐसे में विराट कोहली को शायद इस बात की चिंता नहीं होगी कि वो टॉस हारते हैं या जीतते हैं.  
Image result for विराट कोहली और एंजलो मैथ्यूज
पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत और श्रीलंका का प्रदर्शन -
# पिछले दो सालों की बात की जाए तो टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 13 मैच में से 9 में जीत दर्ज की है और चार में हार उसका जीत का प्रतिशत 69.23 रहा है. वहीं श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 21 मुकाबले खेले हैं जिसमें एंजलो मैथ्यूज की टीम को 6 में जीत मिली और 12 में हार. दो मुकाबलों का कोई नतीजा नहीं निकला और एक टाई रहा. श्रीलंकाई टीम का जीत का प्रतिशत रहा 28.57. भारतीय टीम ने पिछले दो सालों में 28 वनडे मुकाबले खेले, जिसमें उसे 16 में जीत और 12 में हार मिली. इस तरह टीम इंडिया की जीत का प्रतिशत 57.14 का रहा.
दूसरी बार बल्लेबाजी करते हुए भारत और श्रीलंका का प्रदर्शन -
# दूसरी बार बल्लेबाजी करते समय भारत ने 15 मैच खेले जिसमें उसे 7 में जीत और 8 में हार मिली और जीत का प्रतिशत 46.66 का रहा. वहीं श्रीलंका ने दूसरी बार बल्लेबाजी करते हुए 18 मैच खेले. जिसमें उसे सात में जीत और नौ में हार मिली जबकि, दो मुकाबलों का कोई नतीजा नहीं निकला. लंकाई टीम का जीत का प्रतिशत 38.89 का रहा. पिछले दो सालों में श्रीलंका ने 39 वनडे मैच खेले जिसमें उसे 13 में जीत और 21 में हार मिली. चार मुकाबलों का कोई नतीजा नहीं निकला, एक टाई रहा. जीत का प्रतिशत श्रीलंका का 33.33 का रहा.
Related image 
टीम इंडिया को लगाना होगा पूरा जोर -
# टीम इंडिया हर मुकाबले में श्रीलंका से बेहतर दिखाई दे रही है. और उसकी कोशिश होगी इस मुकाबले को जीतकर अपनी स्थिति को मजबूत करने की. 
यह भी पढ़े ➩ जानिए :शारारिक संबंध बनाना आपकी सेहत के लिए कितना फायदेमंद है...
➩ महिलाओं के इन अंगों को छूने पर हो जाती है महिलाऐं उत्तेजित, जानिए...
➩ शारीरिक संबंध बनाने के लिए लडकियाँ करती है ये इशारे...
loading...
Previous Post
Next Post
loading...
loading...

0 comments: