loading...

खास खबर :ग्राहकों के लिए बुरी खबर - अब महंगे होंगे कॉल रेट और डेटा

Related image
नई दिल्ली - रिलायंस जियो की एंट्री के बाद शुरू हुए सस्ती कॉल और सस्ते डेटा के ऑफर के बाद कम हुए कॉल रेट अब बढ़ने वाले हैं। खबर के मुताबिक बड़ी टेलीकॉम कंपनियों ने आने वाले दिनों में कॉल दरों के अलावा डेटा चार्ज के टैरिफ में भी इजाफा करने के संकेत दिए हैं।
Related image
# स्पेक्ट्रम में लगी बड़ी राशि और टैक्स के बढ़ते बोझ के चलते कंपनियां ये कदम उठा सकती है। हालांकि, कब से ऐसा होगा, इस पर उन्होंने अभी तक कोई बात नहीं की है। टेलिकॉम इंडस्ट्री फिलहाल सबसे गंभीर दौर से गुजर रही है। कंपनियों को हर लिहाज से दिक्क्त हो रही है। अगर इन्हें बाजार में टिके रहना है तो कुछ कदम उठाने होंगे। वैसे भी मौजूदा समय में पूरे विश्व में सबसे सस्ती कॉल दरें भारत में ही हैं।

यह भी पढ़े ➩ अजीबो-ग़रीब प्रथा : शादी से पहले लडकिया को बनाने पड़ते है शारीरिक संबंध...
➩ शारीरिक सम्बन्ध को और भी बेहतरीन बनाने में सहायक है ये एक्सरसाइज...
➩ जनिये : घर वालोँ के डर से लडकिया नही कह पाती है ऐसी बातें...


Image result for महंगे होंगे कॉल रेट

यह भी पढ़े ➩ जानिए : किस करते समय आँखें क्यों हो जाती है बंद ?
➩ जानिए :महिलाएं ज्यादा लंबे समय क्यों बना सकती है शारीरिक संबंध ?
➩ शारीरिक सम्बन्ध के बाद जरुर करे ये काम - नहीं तो आ सकती है रिश्ते में दरार...

# देश की टेलिकॉम कंपनियों भारी दिक्कतों से जूझ रही है। इसीलिए सरकार 22 और 23 जून को सेक्टर की बड़ी कंपनियों के अधिकारियों से मिलेगी। इन दो दिनों में लगातार मंथन होगा जिसमें सरकार कंपनियों की परेशानी और मांगें सुनेगी। इससे पहले 15 से 17 जून के बीच मंत्रियों का ग्रुप टेलिकॉम कंपनियों से मिलकर उनकी स्थिति की समीक्षा करेगा। यह मीटिंग तब हो रही है जब अधिकतर कंपनियों ने हाल के दिनों में भारी आर्थिक हानि के साथ बाजार में कई दूसरी दिक्कतों को झेलने की शिकायत की है।
 यह भी पढ़े ➩ गर्मीयो के दिनों शारीरिक सम्बन्ध बनाने का मजा तो बाथरूम में ही है...
➩ जानिए : ब्रा पहनने के तरीके से की आज क्या चाहती है आपकी पार्टनर...
➩ पार्टनर की इन सब मजबूरियों को ना दें "नफरत" का नाम...
loading...
Previous Post
Next Post
loading...
loading...

0 comments: