loading...

चैम्पियंस ट्रॉफी : पाकिस्तान को रौदने के बाद कोहली ने दिया बड़ा बयान...

Image result for कप्तान विराट कोहली ने
नई दिल्ली - टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने चैम्पियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान को 124 रन से रौंदने के बाद अपने बल्लेबाजों और गेंदबाजों की जमकर तारीफ की,  लेकिन क्षेत्ररक्षण में सुधार की गुंजाइश जताई।
# बता दें भारतीय क्षेत्ररक्षकों ने कम से कम तीन आसान कैच टपकाए जबकि मैदानी क्षेत्ररक्षण भी अच्छा नहीं रहा।  

# डकवर्थ लुईस पद्धति के तहत 41 आेवर में 289 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की टीम उमेश यादव (30 रन पर तीन विकेट), रविंद्र जडेजा (43 रन पर दो विकेट) और हार्दिक पंड्या (43 रन पर दो विकेट) की उम्दा गेंदबाजी के सामने 33 . 4 आेवर में 164 रन ही बना सकी।

Image result for कप्तान विराट कोहली ने
# इससे पहले भारत ने रोहित (91), कप्तान विराट कोहली (नाबाद 81), सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (68) और युवराज सिंह (53) के अर्धशतकों की बदौलत तीन विकेट पर 319 रन बनाए।  

# कोहली ने भारत की जीत के बाद बयान देते कहा, ‘‘गेंद और बल्ले से हमने अच्छा प्रदर्शन किया। मैं 10 में से नौ अंक दूंगा लेकिन क्षेत्ररक्षण में हम आज छह अंक के बराबर ही थे। सर्वश्रेष्ठ टीमों को प्रतिस्पर्धा देने के लिए हमें अपने क्षेत्ररक्षण में सुधार करना होगा।’’ बल्लेबाजों के प्रदर्शन पर कोहली ने कहा, ‘‘शिखर और रोहित ने हमें अच्छी शुरूआत दिलाई। पिछली बार हम जब यहां जीते थे तो सलामी बल्लेबाजों ने अहम भूमिका निभाई थी। रोहित ने कुछ समय लिया लेकिन वह चोट के बाद वापसी कर रहा है और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट आईपीएल से अलग है।  उम्मीद करते हैंं कि अगले मैच में वह बेहतर खेल पाएगा।’’

Image result for कप्तान विराट कोहली ने
#  उन्होंने कहा, ‘‘शिखर ने काफी अच्छी शुरूआत की। युवराज काफी अच्छी लय में थे और उसके सामने मैं क्लब क्रिकेटर लग रहा था। हार्दिक ने सिर्फ पांच गेंद में 18 रन (छह गेंद में नाबाद 20) बनाए जो शानदार था।’’ 

# दूसरी तरफ पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद ने अंतिम आठ आेवर में टीम की गेंदबाजी पर निराशा जताई। उन्होंने कहा, ‘‘40 आेवर के बाद सब कुछ नियंत्रण में था लेकिन अंतिम आठ आेवर में हमने मौका गंवा दिया। भारतीय बल्लेबाजों को श्रेय जाता है। उन्होंने अंतिम आठ आेवर में 124 रन बनाए और लय भारत के पास चली गई।’’
loading...
Previous Post
Next Post
loading...
loading...

0 comments: