loading...

अभी -अभी : मंदसौर जा रहे राहुल गांधी नीमच में किया गिरफ्तार...

Image result for मंदसौर जा रहे राहुल गांधी नीमच में गिरफ्तार
मंदसौर - मध्य प्रदेश में गोलीकांड के बाद बिगड़े माहौल में मंदसौर जा रहे कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को नीमच में गिरफ्तार कर लिया गया है. प्रशासन पहले सेे ही राहुल गांधी को मंदसौर जाने से रोक रही थी, लेकिन राहुल चकमा देकर मोटर साइकिल से मंदसौर जाने की कोशिश कर रहे थे, तभी उन्हें नीमच में गिरफ्तार कर लिया गया.
# राहुल गांधी ने किसानों के बुरे हाल के लिए पीएम मोदी को निशाना बनाया है. इस वक़्त राहुल गांधी नीमच के नयागांव में हैं, जहां राहुल के साथ कई कांग्रेसी नेताओं और कार्यकर्ताओं को भी रखा गया है.
Image result for मंदसौर जा रहे राहुल गांधी नीमच में गिरफ्तार
# न किसानों का कर्ज माफ करते हैं, न बोनस देते हैं, बस गोलियां मार देते हैं- राहुल
# राहुल के साथ प्रदेश के कई बड़े कांग्रेस नेता भी मौजूद हैं. हालांकि मंदसौर प्रशासन ने उन्हें प्रवेश की अनुमति नहीं दी है.

View image on TwitterView image on Twitter
 Follow
ANI  @ANI_news
Congress VP Rahul Gandhi reaches Udaipur Airport, to leave for MP’s #Mandsaur by road to meet kin of those killed during farmers’ agitation
Twitter Ads info and privacy
# कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष अरुण यादव ने बताया कि राहुल गांधी हवाई जहाज से उदयपुर पहुंच चुके हैं, उसके बाद उनकी नयागांव से होते हुए मंदसौर में प्रवेश करने की योजना है. यहां वह उन किसान परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करने आ रहे हैं, जिनके सदस्य पुलिस की बर्बरता के शिकार हुए.
Image result for मंदसौर जा रहे राहुल गांधी नीमच में गिरफ्तार
# पुलिस प्रशासन के अनुसार, राहुल गांधी के आने की सूचनाओं के मद्देनजर राजस्थान से मध्य प्रदेश को जोड़ने वाले मार्ग पर बैरीकेटिंग की गई है और पुलिस बल तैनात किया गया है.
# ज्ञात हो कि राहुल गांधी की बुधवार की इंदौर होते हुए मंदसौर जाने की योजना थी, मगर प्रशासन की ओर से अनुमति न मिलने के कारण उनका दौरा निरस्त हो गया था. अब वह राजस्थान से होते हुए मंदसौर आ रहे हैं.
Image result for मंदसौर जा रहे राहुल गांधी नीमच में गिरफ्तार

# ज्ञात हो कि राज्य के किसान एक जून से आंदोलन कर रहे है. मालवा-निवाड़ अंचल में किसानों का आंदोलन उग्र बना हुआ है. मंगलवार को पुलिस द्वारा मंदसौर में की गई गोलीबाली में पांच किसानों की मौत हो गई थी. इसके बाद बुधवार को आंदोलन की आग आसपास के नीमच, देवास आदि जिलों में भी फैल गई.
loading...
Previous Post
Next Post
loading...
loading...

0 comments: