वार्तालाप हमारे जीवन की वो कला है जो हमें दूसरों के दिलों पर राज करना सिखाती है. यह एक ऐसी कला है जिससे आप किसी भी व्यक्ति की बातचीत सुन कर उसके विचार या भावनाओं को ही नही, बल्कि वक्ता के नैतिक अवस्था का भी अनुमान बड़ी आसानी से लगा सकते है. लेकिन जो लोग इस कला से अंजान है, वे न तो खुद के व्यक्तित्व को सँवार पाते है और न ही अपने कार्य में सही मुकाम तक जा पाते है. जबकि हर मनुष्य अपने जीवन में सफलता पाना ज़रूर चाहता है. जिस कारण आज समाज में जहाँ देखो अंधविश्वास इन साधु, फकीर या तांत्रिक के रूप में नज़र आता है. कोई नौकरी के लिए, कोई प्रसन्नता के लिए तो कोई अपने कार्य में तरक्की के लिए, किसी न किसी रूप में इन अंधविश्वासों में फ़स के अपना समय और पैसा दोनों खर्च करते रहते है. काश! हम सब इस बात को विश्वास के रूप में ले पाते कि जितनी भी शक्तियाँ इस ब्रह्माण्ड में है वो सब हमारे अंदर जन्म से है और उन सभी शक्तियों में सर्वप्रधान वार्तालाप की शक्ति है.
यह भी पढ़े ➩
➩
➩
अधिक जानकारी के लिए विडियो देखे -
यह भी पढ़े ➩
➩
➩
0 comments: