नई दिल्ली - पाकिस्तानी क्रिकेट टीम को एक बार फिर आईसीसी के किसी बड़े मुकाबले में भारत के हाथों हार का सामना करना पड़ा। हालांकि पाकिस्तानी टीम ने शुरुआत बेहद ही शानदार की थी, लेकिन अंतिम ओवरों में उनके गेंदबाजों ने जिस तरह से रन लूटाए उससे मैच भारत की तरफ झुक गया।
यह भी पढ़े ➩ जानिए : आखिर क्यों महिलाएं, दूसरी महिलाओं की ओर भी आकर्षित होती हैं...
➩ जानिए :सुबह के समय शारीरिक संबंध बनाना क्यों है लाभदायक ?
➩ क्या आप जानते हैं रोजाना शारीरिक संबंध बनाने से बढ़ती है महिलाओं की मेमरी पावर...
➩ जानिए :सुबह के समय शारीरिक संबंध बनाना क्यों है लाभदायक ?
➩ क्या आप जानते हैं रोजाना शारीरिक संबंध बनाने से बढ़ती है महिलाओं की मेमरी पावर...
# पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद ने अंतिम आठ ओवर में अपनी टीम की गेंदबाजी पर निराशा जताई। उन्होंने कहा, ‘‘40 ओवर के बाद सब कुछ नियंत्रण में था, लेकिन अंतिम आठ ओवर में हमने मौका गंवा दिया। भारतीय बल्लेबाजों को श्रेय जाता है। उन्होंने अंतिम आठ ओवर में 124 रन बनाए और लय भारत के पास चली गई।’’
यह भी पढ़े ➩ जानिए :शारारिक संबंध बनाना आपकी सेहत के लिए कितना फायदेमंद है...
➩ महिलाओं के इन अंगों को छूने पर हो जाती है महिलाऐं उत्तेजित, जानिए...
➩ शारीरिक संबंध बनाने के लिए लडकियाँ करती है ये इशारे...
➩ महिलाओं के इन अंगों को छूने पर हो जाती है महिलाऐं उत्तेजित, जानिए...
➩ शारीरिक संबंध बनाने के लिए लडकियाँ करती है ये इशारे...
# आपको बता दें कि डकवर्थ लुईस पद्धति के तहत 41 ओवर में 289 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की टीम उमेश यादव (30 रन पर तीन विकेट), रविंद्र जडेजा (43 रन पर दो विकेट) और हार्दिक पंड्या (43 रन पर दो विकेट) की उम्दा गेंदबाजी के सामने 33.4 ओवर में 164 रन ही बना सकी।
0 comments: