loading...

चैंपियंस ट्रॉफी : न्यूजीलैंड को पटखनी दे कर सेमीफाइनल में पहुंची इंग्लैंड...

Image result for चैंपियंस ट्रॉफी के छठे मैच में इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड
# चैंपियंस ट्रॉफी के छठे मैच में इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को कार्डिफ में 87 रनों से पटखनी देकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली. इस तरह वो चैंपियंस ट्रॉफी 2017 की पहली सेमीफाइनलिस्ट टीम भी बन गई. इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की टीम 50 ओवर में 310 रन पर ऑल आउट हुई. जिसके बाद न्यूजीलैंड को 311 रनों का लक्ष्य मिला. 311 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड की टीम 44.3 ओवर में 223 रन पर ही ढेर हो गई और इंग्लैंड ने 87 रनों से ये मैच अपने नाम कर लिया.न्यूजीलैंड की ओर से कप्तान केन विलियम्सन ने 87 जबकि रॉस टेलर ने 39 रनों की पारी खेली. लेकिन वो अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए. इंग्लैंड की ओर से लियाम प्लंकेट ने 4, आदिल राशिद और जेक बॉल ने 2-2 और मार्क वुड व बेन स्टोक्स ने 1-1 विकेट लिए.
Image result for चैंपियंस ट्रॉफी के छठे मैच में इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड
न्यूजीलैंड के विकेट्स -
# न्यूजीलैंड की टीम ने पहले ही ओवर में अपना पहला विकेट गंवा दिया. जेक बॉल ने ल्यूक रोंची (0) को तीसरी बॉल पर क्लीन बोल्ड किया. वहीं 14वें ओवर की तीसरी बॉल पर मार्टिन गुप्टिल (27) बेन स्टोक्स का शिकार बने.
# टीम को तीसरा झटका 31वें ओवर में केन विलियम्सन (87 ) के रूप में लगा. केन मार्क वुड की बॉल पर बटलर को कैच थमा बैठे. वहीं 34वें ओवर में जेक बॉल ने रॉस टेलर(39) को, 37वें ओवर में लियाम प्लंकेट ने जेम्स नीशाम(18) को और 38वें ओवर में आदिल राशिद ने नील ब्रूम(11) को पवेलियन लौटाया. 42वें ओवर में आदिल राशिद की बॉल पर मिशेल सेंटनर स्टंप आउट हुए.43वें में प्लेंकेट ने कोरी एंडरसन, 45वें ओवर में एडम मिल्ने और टिम साउदी को अपना शिकार बनाकर न्यूजीलैंड को ऑलआउट किया.
Image result for चैंपियंस ट्रॉफी के छठे मैच में इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड
स्कोरबोर्ड -
# इससे पहले इंग्लैंड की टीम ने न्यूजीलैंड को 311 रनों का लक्ष्य दिया था. इंग्लैंड की तरफ से जो. रूट ने 64 जबकि जोस बटलर ने 61 रनों की पारी खेली. न्यूजीलैंड की ओर से कोरी एंडरसन और एडम मिल्ने ने 3-3, टिम साउदी ने 2 और मिशेल सेंटनर व ट्रेंट बोल्ट ने 1-1 विकेट लिए.
इंग्लैंड के विकेट्स -
# इंग्लैंड को पहला झटका न्यूजीलैंड के पेस बॉलर एडम मिल्ने ने दिया. आठवें ओवर में मिल्ने की आखिरी बॉल को खेलने की कोशिश में जेसन रॉय (13) क्लीन बोल्ड हो गए.
# वहीं 21वें ओवर में भी मिलने ने आखिरी बॉल पर एलेक्स हेल्स (56) को क्लीन बोल्ड कर दिया. टीम को तीसरा बड़ा झटका कप्तान इयोन मोर्गन (13) के रूप में लगा, जब 25वें ओवर में कोरी एंडरसन की बॉल पर विकेटकीपर ल्यूक रोंची ने उनका कैच कर लिया. 34वें ओवर में कोरी एंडरसन ने इंग्लैंड का एक और महत्वपूर्ण विकेट जो रूट (64) के रूप में झटका.
Image result for चैंपियंस ट्रॉफी के छठे मैच में इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड
# 38वें ओवर में इंग्लैंड का पांचवां विकेट गिरा. ट्रेंट बोल्ट की बॉल पर इंग्लैंड के बेहतरीन ऑलराउंडर बेन स्टोक्स(48) फाइन लेग की ओर शॉट खेलने की कोशिश में एडम मिल्ने को कैच थमा बैठे. इंग्लैंड को छठा झटका 41वें ओवर में लगा. कोरी एंडरसन की तीसरी बॉल को मोईन अली (12) ने कवर्स की ओर खेलने की कोशिश की तभी ट्रेंट बोल्ट ने उनका बेहतरीन कैच लपका.इसके अलावा मिशेल सेंटनर ने 44वें ओवर में आदिल राशिद(12) को, एडम मिल्ने ने 49वें ओवर में लियाम प्लंकेट(15) को और आखिरी ओवर में टिम साउदी ने मार्क वुड(0) और जेक बॉल(0) को आउट किया.
loading...
Previous Post
Next Post
loading...
loading...

0 comments: