loading...

गुजरात चुनाव :आदिवासी के घर पहुंचे अमित शाह - लगाया गया कूलर, टॉयलेट और LPG सिलेंडर...

Image result for आदिवासी के घर पहुंचे अमित शाह, लगाया गया कूलर, टॉयलेट और LPG सिलेंडर
अहमदाबाद  - इस समय बीजेपी के अध्यक्ष अमित शाह गुजरात के चुनावी दौरे पर हैं। इसी कड़ी में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह राज्य के जनजाति बहुल क्षेत्र छोटा उदयपुर के देवालियां गांव पहुंचे। यहां उन्होंने स्थानीय कार्यकर्ता और आदिवासी समुदाय से आने वाले पोपटभाई राठवा घर रात का भोजन किया।
# शाह के आदिवासी पार्टी कार्यकर्ता के घर पहुंचने से पहले ही नया शौचालय बनवाया, एक वॉश बेसिन लगवाई, एक एलपीजी गैस सिलेंडर दिया और दो कूलर भी दिए गए। राठवा परिवार के घर पर लगाई गई ये सुविधाएं संभवत: शाह के आराम की दृष्टि से ही लगाई गईं।
Image result for आदिवासी के घर पहुंचे अमित शाह, लगाया गया कूलर, टॉयलेट और LPG सिलेंडर
# कांग्रेस के दबदबे वाले इस इलाके में शाह का दौरा काफी अहम माना जा रहा है। गौरतलब है कि छोटा उदयपुर के छह तालुका पंचायतों में से पांच तालुका में कांग्रेस सत्ता में है। पिछले विधानसभा चुनाव में भी जब बीजेपी राज्य की सारी 26 सीटें जीतने में सफल रही थी, कांग्रेस ने छोटा उदयपुर में बीजेपी को कड़ी टक्कर दी थी।
 यह भी पढ़े ➩ आप भी चाहते मजबूत शारीरिक सम्बन्ध बनाना तो अपनाये ये उपाय...
➩ महिलाये शारीरिक संबंध में नहीं हस्थमैथुन में आता ज्यादा मजा...
➩ एसे जगाएं अपनी पार्टनर का खोया हुआ रोमान्स...
loading...
Previous Post
Next Post
loading...
loading...

0 comments: