loading...

अब 'Ragini MMS 2' की आने वाली वेब सीरीज, में सनी लियोनी नहीं दिखा पाएगी जलवे क्यों की...

Image result for ब 'Ragini MMS 2'

प्रोड्यूसर एकता कपूर जल्द ही बहुचर्चित फिल्म 'रागिनी एमएमएस 2' की वेब सीरीज लेकर आ रही हैं। फिल्म में तो हॉट एक्ट्रेस सनी लियोनी नजर आई थीं लेकिन वेब सीरीज में उन्हें रिया सेन ने रिप्लेस कर दिया है।


ALT बालाजी के बैनर तले बनने वाली वेब सीरीज को काफी लोग पसंद करते हैं। फिल्म में एकता ने सेक्स और हॉरर को एक ही समय में बहुत ही उम्दा तरीके से पेश किया था अब देखना ये होगा कि सीरीज में उनका ये जादू चल पाता है या नहीं।


Image result for एकता कपूर


वहीं रिया ने वेब सीरीज में अपने डेब्यू के लिए तैयारी करना शुरू कर दिया है। इसकी शूटिंग भी वो जल्द ही करने वाली हैं। साथ ही कहा जा रहा है कि इसमें रिया एक शादीशुदा महिला का किरदार निभाएंगी। 'रागिनी एमएमएस 2' की वेब सीरीज में नए ट्विस्ट देखने को मिलेंगे।

loading...
Previous Post
Next Post
loading...
loading...

0 comments: