
# साईं बाबा के चम्तकार और उनके दया भाव को कौन नहीं जानता । साईं की आराधना करने वाला जानता है कि कैसे साईं सबकी मुरादें पूरी करते हैं और सबको खुशियों का वरदान देते हैं । कुछ ऐसे तरीके भी हैं जिनसे आप साईं को प्रसन्न कर सकते हैं ।
# साईं की विशेष कृपा आपको प्राप्त हो जाती है । आज के दौर में तो वैसे भी सभी किसी ना किसी बात से परेशान ही हैं । ऐसे में एक अराध्य ऐसे हों जिनकी मुस्कान मात्र देख लेने से आपके दुख दूर हो जाएं तो कहिए मन से मन में बिठा लेंगे ना ।
# साईं बाबा के कुछ खास मंत्र – भारत ही नहीं साईं के भक्त देश विदेश में भी हैं । चलिए सबसे पहले हम आपको बताते हैं बाबा को प्रसन्न करने के मंत्र – ॐ सांईं देवाय नम: …. ॐ शिर्डी देवाय नम: …. ॐ समाधिदेवाय नम: । इन मंत्रों का जाप आपको उनके और करीब ले जाएगा
यह भी पढ़े -अगर आपको नौकरी नहीं मिल रही तो ये उपाय करेंगे मदद जानिए क्या...
# सबका मालिक एक है – साईं का ये नारा सब जानते हैं, क्या आप इसका अर्थ समझते हैं । साईं बाबा का धर्म कोई नहीं जानता, वो कहां से आए ये भी कोई नहीं जानता ।
# साईं ने सर्वधर्म समभाव का पाठ पढाया है, इसलिए उनकी कृपा चाहते हैं तो भेदभाव छोड़ना होगा !
# गरीबों की मदद करें – साईं दान में विश्वास करते थे । वो खुद भी भिक्षा लेकर जीवन यापन करते थे । इसलिए आपके द्वार पर कोई भूखा आए तो उसे बिना खिलाए वापस ना भेजें । ना ही ऐसे व्यक्ति को दुत्कारें । गरीबों को भोजन कराने और दान देने से साईं स्वयं ही प्रसन्न हो जाते हैं ।
# गुरुवार को खिचड़ी चढ़ाएं – साईं का दिन गुरुवार को मना जाता है । गुरुवार के दिन आप साईं मंदिरों में जाकर खिचड़ी का दान करें, गरीबों को खिचड़ी खिलाएं । प्रसाद के रूप में भी बांटे । साईं को खिचड़ी बहुत भाती है ।
# ऐसे करें व्रत – साईं के लिए उपवास गुरुवार को रखा जाता है लेकिन इस दिन आपको भूखे नहीं रहना है । फलहार लेते रहें, जल लेते रहें नहीं तो एक समय का खाना जरूर खाएं । साईं के लिए उपवास का यही तरीका उत्तम माना गया है ।
यह भी पढ़े -गुरुवार व्रत विधि व व्रत का फल...
# फूलों की माला – साईं को फूलों से बड़ा प्रेम है, इसीलिए उनके भक्त उन्हें फूलों की माला जरूर भेंट करते हैं । अगर आपके पास फूलों की माला खरीदने का भी सामर्थ्य ना हो तो साईं को एक गुलाक का फूल भेंट कर दें । भोले साईं उसमें ही प्रसन्न हो जाएंगे । साईं कृपा प्राप्ति के ये कुछ ऐसी खास बातें हैं जो छोटी – छोटी हैं और बेहद आसान भी ।
0 comments: