loading...

अक्षय नहीं भूले 25 साल पुरानी मदद को, आज ज़रूरत पड़ी तो पहुंचे फर्ज़ निभाने

बॉलीवुड सुपरस्टार और देशभक्त अक्षय कुमार की दरियादिली किसी से छुपी नहीं है! ज़रुरतमंदों की मदद करना अक्षय के स्वभाव में हैं! साथ ही अक्षय उन लोगों में से नहीं हैं, जो कामयाबी पाने के बाद पुराने दोस्तों और पुराने मददगारों को भूल जाए! एक बार फिर अक्षय ने इंसानियत की बेहतरीन मिसाल देते हुए अपने 25 साल पुराने मददगार/दोस्त की वक़्त पर मदद की है!
अक्षय कुमार जब फिल्म इंडस्ट्री में आए, तब उनके पहले प्रोजेक्ट ‘द्वारपाल’ के प्रोड्यूसर रवि श्रीवास्तव थे! जब उन्हें रवि श्रीवास्तव के गंभीर रूप में बीमार होने और पैसों की का पता चला तो तुरंत से अक्षय ने उन्हें मदद उपलब्ध करवाई!
रवि श्रीवास्तव किडनी की समस्या से जूझ रहे हैं और उन्हें किडनी ट्रांसप्लांट के लिए पैसों की सख्त ज़रूरत थी! रवि की सी हालत का ज़िक्र ट्विटर पर अक्षय कुमार के एक फेन ने ही किया था!
बता दें कि अक्षय कुमार ने 1991 में बॉलीवुड में बतौर हीरो अपना पहला प्रोजेक्ट ‘द्वारपाल’ साइन किया था! मगर किसी कारणवश, ये फिल्म बन नहीं पाई! फिर अक्षय की पहली फिल्म ‘सौगंध’ की थी, जिसमें की उनके नाम की सिफारिश रवि श्रीवास्तव ने निर्देशक राज सिप्पी से की थी!
आज अक्षय को बॉलीवुड में 25 साल हो गये हैं, लेकिन फिर भी श्रीवास्तव की मदद को नहीं भूले! और जैसे अक्षय को रवि श्रीवास्तव की कठिनाइयों के बारे में पता चला, उनकी मदद करने में देर नहीं लगाई!
अक्षय कुमार ने फिर ऐसी इंसानियत की मिसाल कायम की है, जिससे उन पर फिर गर्व होगा और साथ ही सबके लिए एक सीख भी है! 
सनी लियोनी की बॉडी में बढ़ी Heat, डॉक्टर ने कहा- इन चीजों से रहो दूर...=>> राशिफल: जानिए कैसा रहेगा आपका आज का दिन <<=
loading...
Previous Post
Next Post
loading...
loading...

0 comments: