
नई दिल्ली। इंडिया में यूथ में बढ़ते बाइक क्रेज को देखते हुए ज्यादातर कंपनियां सस्ती सुपर बाइक मार्केट में लेकर आ रही हैं। हाल ही में खबर आई थी कि 2 लाख रुपए की रेंज में दुनिया की मशहूर लग्जरी कार निर्माता बीएमडब्ल्यू की बाइक इंडियन मार्केट में आने वाली है। बजाज ने भी 400 सीसी इंजन के साथ डॉमिनर (पल्सर) बाइक लॉन्च कर दी। होंडा भी जल्द ही रेबेल के दो वेरिएंट लॉन्च करने वाली है।
ये है दुनिया की सबसे तेज बाइक
लेकिन क्या आप जानते हैं दुनिया की वो सुपर बाइक्स कौन सी हैं जो अपनी स्पीड के लिए जानी जाती हैं। चलिए हम आपको बताते हैं दुनिया 10 फास्टेस्ट बाइक के बारे में। इस लिस्ट में सबसे ऊपर है Dodge Tomahawk। कंपनी की मानें तो ये 675 kmph की स्पीड तक भाग सकती है।
4 व्हील है इस बाइक में
बाइक 2 व्हीलर सेगमेंट होता है लेकिन मजेदार बात ये है कि इसमें चार टायर लगे हुए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक 2003 से लेकर अब तक दुनियाभर में 9 से 10 बाइक ही बिकी हैं। आपको बता दें कि ये केवल 1-1.5 सैकंड में 100 kmph की स्पीड पकड़ सकती है।
Like Our Facebook Fan Page
Subscribe For Free Email Updates
0 comments: