
कानूनी सजा के तौर पर जुर्मी को जेल भेज दिया जाता है। जेल जाना हर संस्कृति में ही बुरा माना गया है। शरीफ आदमी जेल जाने के नाम से ही डरता है लेकिन अब डरने की जरूरत नहीं क्योंकि आज हम आपको एक एेसी जेल के बारे में बताएंगे जहां पर आप 500रु किराया देकर जेल का लुतफ उठा सकते हैं और ऐसा नहीं है कि यह जेल विदेश में स्थित है यह जेल भारत में ही है।
तेलंगाना के संगारेड्डी जेल में आप किराया देकर रह सकते हैं,यह जेल 220 साल पुराना है और इसे अब एक म्यूजियम में परिवर्तित कर दिया गया है। अब कोई पर्यटक 500 रुपए देकर 24 घंटे तक जेल में रह सकता है और जेल का अनुभव ले सकता है। इसका नाम ‘फील द जेल’ रखा गया है। इस जेल में अगर आप जाते हैं तो यहां पर आप को 5:00 बजे के बाद जेल में बंद कर दिया जाएगा और रात के समय आप किसी अन्य व्यक्ति को देख या मिल नहीं सकते।
यह जेल 3 एकड़ में फैला हुआ है मेहमानों के रुप में रहने वाले कैदियों को यहां पर साफ-सफाई करनी पड़ती है। जेल प्रबंधन के अनुसार एेसा जेल बनाने के पीछे इनकी यह सोच थी कि इससे लोग जान पाएंगे कि कैदियों की दिनचर्या क्या होती है दरअसल यह प्लान दिमाग में आते ही जेल प्रशासन ने एक पुरानी खाली पड़ी जेल की मुरम्मत करवाकर उसे फिर से जेल का रूप दे दिया।
जिसमें कोई भी 500 रूपये देकर उसकी हवा खा सकता है। मिली जानकारी के अनुसार वहां आपको कैदियों की तरह ही रखा जाएगा और वहीं का खाना खाना पड़ेगा। जिससे आप जेल के अंदर के कैदियों की हालत समझ सकेंगें।
Like Our Facebook Fan Page
Subscribe For Free Email Updates
0 comments: