
बुंदेलखंड में एक बकरी ने तीन आंखों वाले मेमने को जन्म दिया है। आस-पास के लोग इस भगवान शिव का वरदान मांगकर इसकी पूजा कर रहे हैं।
शिवरात्रि के ऐन पहले जन्मे बकरी के बच्चे को पूजने के लिए सैकड़ों लोग पहुंच रहे हैं। लोग लंबी लाइनों में लगकर बकरी के बच्चे के दर्शन करके पैसा चढ़ा रहे हैं।
दरअसल, इस मेमने की दो नहीं, तीन आंखें हैं। लोग इसे शिव का तीसरा नेत्र मानकर बकरी के बच्चे को शिव की अनूठी देन मान रहे हैं। हालांकि डॉक्टर इसे महज एक विकृति ही मानते हैं।
लोगों का कहना है कि ऐसा पहली बार हुआ है। जब किसी मेमने की तीन आंखें है। ये किसी चमत्कार से कम नहीं है। ये भगवान का ही रूप है। भगवान ने शिवरात्री पर अपना रूप दिखाया है। जो बिल्कुल अदभूत है।
Like Our Facebook Fan Page
Subscribe For Free Email Updates
0 comments: