loading...

मुझे पाकिस्तानी फिल्म ऑफर की गई थी लेकिन मैंने इन्कार कर दिया: ऋषि कपूर


उरी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के दरमियान बढ़े तनाव के बीच पाकिस्तानी कलाकारों को बैन करने की मांग लगातार बढ़ रही है. यहां तक कि ‘ऐ दिल है मुश्किल’ जैसी फिल्में, जो कि हमले से पहले ही बनकर तैयार हो चुकी थीं, उन्हें भी लेकर घमासान मचा हुआ है. इन सबके बीच रणबीर कपूर के पिता और मशहूर अभिनेता ऋषि कपूर ने बड़ा बयान दिया है.
एक न्यूज पेपर को दिए इंटरव्यू में ऋषि कपूर ने खुलासा किया है कि उन्हें हाल ही में एक पाकिस्तानी फिल्म में काम करने का ऑफर मिला था, लेकिन भारत-पाकिस्तान के रिश्तों में आई दरार को देखते हुए उन्होंने वो ऑफर ठुकरा दिया.
पाकिस्तानी कलाकारों को बैन करने की चल रही मांग पर ऋषि कपूर ने कहा, ‘पाकिस्तानी कलाकारों के पास उस समय भारत सरकार की ओर से दिया हुआ ऑफिसियल परमिट था, लेकिन अभी परिस्थितियां कुछ अलग हैं. मुझे दुख है कि पाकिस्तानी कलाकारों ने उरी हमले की निंदा करने से भी इंकार कर दिया. इस तरह के तनाव से दोनों ही देशों को नुकसान पहुंचेगा, मुझे उम्मीद है कि जल्द ही कोई न कोई रास्ता जरूर निकाल लिया जाएगा.’
उन्होंने कहा, ‘मेरा मानना है कि अगर ऐसे मामलों में सरकार कोई फैसला लेती है तो हमें उसका साथ जरूर देना चाहिए लेकिन ऐसी फिल्मों को बैन नहीं किया जा सकता जो पहले ही बन चुकी हैं, हमें यह समझने की जरूरत है कि फिल्म बनाने में काफी ज्यादा पैसे लगते हैं. जैसा कि मैं पहले ही बता चुका हूं कि मुझे एक पाकिस्तानी फिल्म ऑफर की गई थी लेकिन मैं वह फिल्म नहीं करूंगा क्योंकि मेरा देश इसे पसंद नहीं करेगा. मुझे भारतीय होने पर गर्व है और अगर पाकिस्तान एक आतंकवादी देश है तो मैं किसी भी तरह से उसका हिस्सा नहीं बनना चाहूंगा.’
loading...
Previous Post
Next Post
loading...
loading...

0 comments: