रिलायंस जिओ के मुकाबले अन्य सेल्यूलर कंपनियां लगातार नए-नए डाटा प्लान ला रहे हैं। हालांकि, इसके बाद भी वे जिओ के फ्री 4G इंटरनेट को टक्कर देने में काफी पीछे हैं। ऐसे में आइडिया अब अपने यूजर्स के लिए सिर्फ 51 रुपए में सालभर का डाटा प्लान लेकर आई है। हालांकि, इस प्लान का फायदा लेने के लिए यूजर्स को एक स्पेशल रिचार्ज कराना होगा। आइए जानते है क्या है पूरा प्रोसेस -
# आईडिया के इस ऑफर का मजा लेने के लिए सबसे पहले आईडिया यूज़र्स को अपने आईडिया नंबर पर 1,499 रुपए का रिचार्ज करना होगा। आईडिया यूज़र्स जैसे ही रिचार्ज कराएंगे, आपके नंबर पर 6जीबी डाटा क्रेडिट कर दिया जाएगा। आपके नंबर पर जो 6जीबी 4जी डाटा आएगा वो एक साल तक के लिए वैलिड होगा।
# अपफ्रंट कॉस्ट से रिचार्ज करने के बाद आईडिया यूज़र्स को लाभ मिलेगा 51 रुपए में 1 जीबी डाटा ऑफर का। इस ऑफर की वैलिडिटी 1 महीने की होगी। तमिलनाडु, चीनी, पंजाब, ओडिशा, महाराष्ट्र और गोवा, हरयाणा राज्यों में आईडिया यूज़र्स को अपफ्रंट कॉस्ट रिचार्ज कराने पर 51 रुपए का ऑफर मिलेगा। जबकि कई अन्य प्रदेश जैसे आंध्र, तेलेंगाना में महीने का रिचार्ज 52 रुपए होगा। वहीँ कर्नाटका और नॉर्थ में 48 और 54 रुपए होगा।
# आईडिया का यह ऑफर प्रीपेड यूज़र्स के लिए है। यह प्लान केवल चालू आईडिया नंबर्स पर ही काम करेगा। साथ ही बिना अपफ्रंट कॉस्ट 1499 रुपए के रिचार्ज के यह पैक नहीं काम करेगा।
#
# आईडिया के इस ऑफर का मजा लेने के लिए सबसे पहले आईडिया यूज़र्स को अपने आईडिया नंबर पर 1,499 रुपए का रिचार्ज करना होगा। आईडिया यूज़र्स जैसे ही रिचार्ज कराएंगे, आपके नंबर पर 6जीबी डाटा क्रेडिट कर दिया जाएगा। आपके नंबर पर जो 6जीबी 4जी डाटा आएगा वो एक साल तक के लिए वैलिड होगा।
# अपफ्रंट कॉस्ट से रिचार्ज करने के बाद आईडिया यूज़र्स को लाभ मिलेगा 51 रुपए में 1 जीबी डाटा ऑफर का। इस ऑफर की वैलिडिटी 1 महीने की होगी। तमिलनाडु, चीनी, पंजाब, ओडिशा, महाराष्ट्र और गोवा, हरयाणा राज्यों में आईडिया यूज़र्स को अपफ्रंट कॉस्ट रिचार्ज कराने पर 51 रुपए का ऑफर मिलेगा। जबकि कई अन्य प्रदेश जैसे आंध्र, तेलेंगाना में महीने का रिचार्ज 52 रुपए होगा। वहीँ कर्नाटका और नॉर्थ में 48 और 54 रुपए होगा।
# आईडिया का यह ऑफर प्रीपेड यूज़र्स के लिए है। यह प्लान केवल चालू आईडिया नंबर्स पर ही काम करेगा। साथ ही बिना अपफ्रंट कॉस्ट 1499 रुपए के रिचार्ज के यह पैक नहीं काम करेगा।
#
Like Our Facebook Fan Page
Subscribe For Free Email Updates


0 comments: