आमिर खान के भतीजे, इमरान खान से जब पाकिस्तानी कलाकारों के बारे में पुछा गया तो जनाब ने उनकी तरफदारी तो नहीं की लेकिन ऐसी बात कही की कुल मिला कर, अपना पाकिस्तान-प्रेम दिखा ही दिया.
जनाब ने कहा: मेरे कई विचार हैं, लेकिन मुझे इस बात की चिंता है कि यदि मैं अपने विचार सामने रखूं, तो कहीं लोग आकर मेरे घर को न जला दें.
अबे गधे, तेरे जैसे कितनों के घर जलाये गये हिंदुस्तान में? अपने विचार (जो भी हैं), सामने रखने की हिम्मत तक नहीं, और राष्ट्रवादियों पर इल्जाम भी लगा दिया?
इमरान ने आगे कहा: मैं नहीं चाहता कि “लोग” मुझे धमकी दें, या मेरी पिटाई करें. मैं ये सभी चीजों से दूर रहना चाहता हूँ और अपने विचार अपने पास रखना चाहता हूँ.
अबे तुमसे इतना नहीं कहा जाता – नो कमेंट्स!?
अब आप ही बताइए – ये व्यक्ति अपने विचार रख रहा है या नहीं? ये भी आमिर खान, शाहरुख़ खान और सलमान खान की तरह अपनी घटिया सोच का उदाहरण तो दे ही चूका है.
मुस्लिम अंडरवर्ल्ड से मिलने वाली फंडिंग की इतनी टेंशन है इन लोगों को की कुछ न कुछ अनाब-शनाब इन्हें कहना ही है!
0 comments: