
नई दिल्ली| बात-बात पर भारत को एटम बम की धमकी देने वाले पाकिस्तान को उसी के देश के वैज्ञानिकों ने आईना दिखाया है| पाकिस्तान वैज्ञानिकों का कहना है कि भारत के पास 359 से 492 परमाणु बम बनाने के लिए पर्याप्त सामग्री और तकनीकी क्षमता मौजूद है इसलिए भारत को बेवज़ह उकसाया न जाय़े क्योंकि उसकी परमाणु ताकत के सामने पाकिस्तान बौना है|
इंस्टीट्यूट ऑफ स्ट्रेटेजिक स्टडीज (आईएसएसआई), इस्लामाबाद द्वारा ‘भारतीय असुरक्षित परमाणु कार्यक्रम’ शीर्षक से प्रकाशित इस लेख को अदीला आजम, अहमद खान, मोहम्मद अली और समीर खान जैसे चार परमाणु विद्वानों ने लिखा है| थिंक टैंक ने एक बयान में कहा कि इस अध्ययन से यह खुलासा हुआ है कि भारत के पास 356 से 492 परमाणु बम बनाने के लिए पर्याप्त सामग्री और तकनीकी क्षमता है| यह पहले के उन अध्ययनों के उलट है जिनमें परमाणु बम बनाने की भारत की क्षमता को कमतर आंका गया था|
थिंक टैंक ने कहा, “इस शोध में सबूत है कि विकसित दुनिया और परमाणु अप्रसार संधि (एनपीटी) वाले देशों में ना होते हुए भी भारत के पास सबसे बड़े और पुराने असुरक्षित परमाणु कार्यक्रम मौजूद हैं|” पाकिस्तान परमाणु ऊर्जा आयोग के पूर्व अध्यक्ष अंसार परवेज ने कहा कि यह अध्ययन भारत के परमाणु हथियार बनाने की क्षमता पर नया प्रकाश डालता है
Like Our Facebook Fan Page
Subscribe For Free Email Updates
0 comments: