अगले साल गणतंत्र दिवस का मौका भारत के लिए बड़ी उपलब्धि लेकर आएगा। इसका ऐलान हो गया है। साल 2017 के गणतंत्र दिवस पर भारत के विशिष्ट अतिथि एक ऐसे शख्स होंगे, जिनका शान-ओ-शौकत अमेरिका को भी पछाड़ देती है। ये जितना अल्लाह को मानते हैं, उतनी ही इज्जत राम और सीता को देते हैं। इन्हें पाकिस्तान से वो लगाव नहीं, जो भारत से है।
![]() |
| अबू धाबी के प्रिंस के साथ मोदी |
ये शख्स अबु धाबी (यूएई) के प्रिंस मोहम्मद बिन जायद अल नहयान हैं। प्रिंस नहयान बीते फरवरी में भारत आए थे। इस दौरान दिल्ली में हवाई अड्डे पर खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने इस खास दोस्त की अगवानी की थी। तभी से माना जा रहा था कि इस दोस्ती की असर भी जल्द देखने को मिलेगा।
वहीं, पिछले साल अगस्त में पीएम नरेंद्र मोदी ने यूएई का दौरा किया था। यह 34 साल बाद किसी भारतीय प्रधानमंत्री का दौरा था और नाहयान ने अबू धाबी हवाई अड्डे पर उनकी अगवानी की थी। दोनों की इस दोस्ती को देखकर दुनिया चकित रह गई थी।
बीते सिंतबर महीने में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा था, जिसमें अबू धाबी के प्रिंस दिख रहे थे। यह वीडियो हिंदू धर्मगुरु मोरारी बापू के संत्संग कार्यक्रम का था, जो 17 सितंबर, 2016 से 25 सितंबर 2016 के बीच अबू धाबी (संयुक्त अरब अमीरात) में हुआ था।
सत्संग में हिस्सा लेने पहुंचे प्रिंस मोहम्मद बिन जायद अल नहयान ने मंच पर आते ही ‘जय सियाराम’ कहकर संबोधित किया तो काफी देर तक तालियां गूंजती रहीं। इस्लामिक देश में हिंदू कार्यक्रम में उमड़ी भारी भीड़ पर गर्व करते हुए प्रिंस ने सभी को धन्यवाद दिया।
समारोह में उन्होंने कहा, ‘मोरारी बापू, मैं आपके जितना ज्ञानी नहीं हूं। लेकिन मैं यह कहना चाहता हूं कि यहां आकर हमारा सम्मान बढ़ाने के लिए धन्यवाद। संयुक्त अरब अमीरात सत्य, प्रेम और करुणा की धरती है। इसका सबसे बड़ा सबूत इतने बड़े धार्मिक गुरु का यहां कार्यक्रम आयोजित करना है। मैं यहां अरबी लोगों को देखकर बेहद खुश हूं। मैं इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए व्याकुल हूं। जय सियाराम।’
Like Our Facebook Fan Page
Subscribe For Free Email Updates

0 comments: