
जबसे प्रधानमंत्री मोदी ने काले धन और जाली नोटों पर नियंत्रण के लिए नोटबंदी का फैसला किया है
पूरा देश और देश के लोग खुश हैं
# # ...
लाइन में खड़े होने वाले कुछ लोग शिकायत जरूर बताते है पर वो इस फैसले का भी समर्थन करते है
जाहिर सी बात है की, सर्जरी के बाद घाव भरने तक दर्द होता है
पर सर्जरी आने वाले कल के लिए जरुरी भी होता है, और घाव भर जाने के बाद शरीर फिर से ठीक होता है
भारत की भी आर्थिक सर्जरी हुई है, लोगों को थोड़ा कष्ट होगा पर ये कुछ दिनों की बात है
फिर इस आर्थिक सर्जरी का फायदा आने वाले दिनों में लोगों और उनके बच्चों को ही मिलेगा
जहाँ देश खुश है, वहीँ देश के सेक्युलर नेता इस फैसले से बेहद नाराज हैं
और उसका कोई और कारण नहीं बल्कि एक ही कारण है की ये तमाम नेताओं का जमा किया हवाला का धन, चंदे का धन सबकुछ कचरा हो गया और इसी बात से नाराज होकर
ये सेक्युलर नेता प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ जहर उगलने में लगे हुए है और ये पूरा देश समझता है
फिल्म अभिनेता अनुपम खेर ने भी आज सेक्युलर नेताओं पर करारा हमला किया
अनुपम खेर ने कहा की, "जितनी परेशानी आम जनता को नहीं हो रही है उस से अधिक परेशानी तो हमारे नेताओं को हो रही है
जहाँ जनता इस फैसले का समर्थन कर थोड़ा तकलीफ सहने को तैयार है, पर हमारे नेता ऐसा बिलकुल नहीं चाहते"
आगे अनुपम खेर ने कहा की, "भगवान् का तो लाख शुक्र है की जो जवान सीमा पर दिन रात दुश्मन की गोली के सामने भी खड़े रहते है वो शिकायत नहीं करते की उन्हें परेशानी है, अगर जवान भी हमारे नेताओं की
तरह शिकायत करें तो ये न नेता रहेंगे और न रहेगी इनकी राजनीती"
Like Our Facebook Fan Page
Subscribe For Free Email Updates
0 comments: