loading...

क्या ट्रंप के जीतते ही अमेरिका में मुस्लिमों पर हमले शुरू ??

ट्रम्प अमेरिका के 45वे राष्ट्रपति बन गये हैं! इस खबर से सबसे ज्यादा भय और निराशा हुई है, अमेरिका में रह रहे मुस्लिम समुदाय, खासकर मुस्लिम महिलाओं को! आपक ज्ञात होगा कि ट्रम्प ने मुस्लिम महिलाओं के हिजाब पहनने पर आपत्ति जताई थी!  2015 में तो ट्रम्प ने अमेरिका में मुसलमानों के प्रवेश पर पूर्ण प्रतिबंध की मांग की थी, जिस पर काफी विवाद भी हुआ था!
गौरतलब है कि विश्वभर में मुसलमान आतंकी और कट्टरवाद का ज़हर जिस तरह फैला रहे है उसे देखते हुए ट्रम्प ने इस तरह का ब्यान दिया था! लेकिन अब ट्रम्प के राष्ट्रपति बनते ही अमेरिका में मुस्लिम समुदाय में खौफ का माहोल बन चुका है, मुस्लिम महिलायें हिजाब पहनने से कतरा रही है!
अमेरिका में ट्रम्प समर्थकों ने मुस्लिम महिलाओं पर हिजाब पहनने के लिए हमले करने शुरू कर दी हैं! इन मुस्लिम महिलाओं का आरोप है कि ये ट्रम्प के ही समर्थक है जो इनके साथ छेड़खानी के साथ हिजाब खींचने जैसे हरकतें कर रहे हैं!
hijab-758x398
अमेरिका की एक अखबार में भी इस तरह का घटना का ज़िक्र किया गया है! विभिन्न मुस्लिम महिलाएं सोशल मीडिया फेसबुक, ट्विटर पर उनके साथ हो रही घटनाओं के बारे में बता रही है! इनका मानना है कि अब अमेरिका में मुस्लिम संघटन ही नहीं अश्वेत भी निशाने पर है! अमेरिका अब रहने के लिए सुरक्षित नहीं है!
बहरहाल जिन शरारती तत्वों ने ऐसा काम किया है, वो ट्रम्प के ही कार्यकर्ता हो ये कहना गलत होगा! ये ट्रम्प को फसाने या उनकी छवि गिराने की साज़िश भी हो सकती है! ये अमेरिका में ट्रम्प के विरोधियों की चाल भी हो सकती है! फिलहाल कुछ कहना मुश्किल है!
ट्रम्प या उनके अधिकारियों की तरफ से ऐसी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं आई है और न ही ट्रम्प ने राष्ट्रपति बनने के बाद हिजाब को लेकर ऐसा कोई ब्यान दिया है! साफतौर पर ट्रम्प को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है! और अगर ट्रम्प के समर्थकों ने ऐसा किया है तो ट्रम्प का खुद इसमें कोई हाथ नहीं है!
loading...
loading...
loading...

Related Posts:

0 comments: