loading...

जाली नोट, और बड़े नोटों में रखा काला धन ख़त्म होने से काले कारनामे वालो को परेशानी होगी ही : PM मोदी

बड़े नोटबंदी के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने पहली बार इस मुद्दे पर अपनी बात रखी है 
प्रधानमंत्री इन दिनों जापान की यात्रा पर हैं, मोदी ने जापान में इस मुद्दे पर अपनी बात रखी है 

मोदी ने एक बयान में कहा की, "हमने भारत में जाली नोटों और बड़े नोटों के रूप में रखे काले धन को एकदम से ही ख़त्म कर दिया है, इस से भारत में चल रहा लगभग 35 हज़ार करोड़ का जाली नोट ख़त्म हो चूका  है, साथ ही बड़े नोटों की शक्ल में रखा काला धन भी ख़त्म हो गया है जिस से देश की 
आर्थिक स्तिथि आने वाले समय में बहुत मजबूत होगी"

आगे प्रधानमंत्री ने कहा की, "पहले लोग गंगाजी में 1 रुपए डालने से परहेज करते है आज ये हाल है की 500-1000 के नोट नदियों में बहा रहे है, क्योंकि वो सब काला धन था जो हमारे फैसले के बाद 
ख़त्म हो गया है"

"जिन लोगों की कमाई ईमानदारी की है वो देश के लिए थोड़ी तकलीफ सहने को तैयार है 
वो बैंक में जाकर अपने पुराने नोटों के बदले नए नोट उसी वैल्यू में पा रहे है, जिन लोगों का जाली नोटों का धंधा था, और जिन लोगों ने काले धन को बड़े नोटों की शक्ल में छुपा रखा था 
वो लोग बैंक नहीं जायेंगे और एकसाथ जाली नोट और काला धन ख़त्म होगा"

आगे प्रधानमंत्री ने कहा की, "जिन लोगों का जाली नोटों और काले धन का व्यापार था, वो लोग हमारे इस फैसले से परेशान तो होंगे ही और जाहिर सी बात है की इसका विरोध भी करेंगे"

आपको बता दें की देश में प्रधानमंत्री मोदी द्वारा नोटबंदी के फैसले का देश के ईमानदार और आम लोग तारीफ कर रहे है, परंतु देश में कई नेता इस फैसले का विरोध कर रहे है 
जाहिर सी बात है की देश की आम जनता को ये फैसला पसंद आया और वो समझ रहे है की इस से देश और अंततः उनका ही भला है 

परंतु जिन लोगों का रखा हुआ काला पैसा प्रधानमंत्री ने कचरा कर दिया वो विरोध तो करेंगे ही 
और देश के लोगों को भी ये समझ लेना चाहिए की ये लोग विरोध क्यों कर रहे है 
loading...
loading...
loading...

Related Posts:

0 comments: