loading...

सबसे बड़ी ख़बर :जनार्दन रेड्डी के यहाँ पड़े इंकम टैक्स के छापे मोदी विरोधियों की बोलती बंद !!

एक बड़ी ख़बर आ रही है बता दें कि कर्नाटक के पूर्व मंत्री और बड़े खनन कारोबारी जनार्दन रेड्डी की बेल्लारी में  स्थित ओबुलापुरम माइनिंग कंपनी के दफ्तर में आज सोमवार को INCOME टैक्स डिपार्टमेंट ने छापा मारा। ये भी बताया जा रहा है कि अपनी बेटी की शाही शादी के कारण विवादों में घिरे जनार्दन रेड्डी के दफ्तर से INCOME टैक्स की जांच टीम ने कुछ फाइलें भी जब्त की है।
#  तो इस वजह से करते है पुरूष सेक्स से इंकार
गौरतलब है कि पिछले दिनों बेटी की शाही शादी को लेकर रेड्डी काफ़ी चर्चा में रहे थे। नोट बंदी के बाद केजरीवाल, ममता बनर्जी, मायावती जैसे विरोधियों ने  रेड्डी को लेकर मोदी जी पर झूठे आरोप भी लगाए थे हम विरोधियों से पूछना चाहते हैं अब वे कहा अपना मुँह छुपाएँगे क्यूँकि मोदी किसी को नहीं छोड़ते । अगर  रेड्डी के कारोबार में कुछ भी ग़लत पाया गया तो उनपर भी क़ानून के मुताबिक़ करवायी होगी ।
ध्यान रहे कि सोशल मीडिया में आयी ख़बरों और मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रेड्डी ने अपनी बेटी की शादी में 500 करोड़ रुपए खर्ज किए थे , कुछ रिपोर्ट्स में ये भी कहा गया कि सो करोड़ रुपए ख़र्च किए गए हैं पर इसकी पुष्टि किसी भी तरीक़े से नहीं हो सकी।लेकिन शादी की बात चर्चा में आने के बाद से ही कयास लगाए जाने लगे थे कि इनकम टैक्स रेड्डी के खिलाफ करवाई ज़रूर करेगा। अभी सीमित जानकारियाँ ही सामने आयी हैं, छापेमारी के बारे में और जानकारी आने की प्रतिक्षा की जा रही है ।
बताते चलें कि एक अंग्रेज़ी  वेबसाइट के मुताबिक यह भी सामने आया था कि  रेड्डी की बेटी ब्रह्माणी अपनी शादी में 90 करोड़ रुपए के जेवर और 17 करोड़ रुपए की साड़ी पहनेगी। हालांकि इस बात की भी पुष्टि नहीं हुई थी।
अब इस ख़बर के आने के बाद मोदी विरोधियों को साँप सूंघ गया है क्यूँकि उन्होंने ये मुद्दा संसद में भी उठाया था । हम हमेशा कहते रहे हैं कि मोदी एक ऐसे नेता हैं जिनकी नियत पर कभी भी संदेह नहीं किया जाना चाहिए क्यूँकि मोदी के लिए सबसे पहले देश आता है , उसके बाद परिवार या बाक़ी चीज़ें । हम अपने पाठकों को बताना चाहते हैं कि मोदी एक ऐसे नेता हैं कि वे देश हित से कभी कोई समझोता नहीं करने वाले और उनके विरोधियों ने अभी तक मोदी को समझा नहीं है ।
loading...
Previous Post
Next Post
loading...
loading...

0 comments: