loading...

मंगलवार के दिन कभी नही ख़रीदे ये चीजे, बढ़ सकती है परेशानी !!

ज्योतिष के अनुसार मंगलवार हनुमान जी की पूजा और मंगल ग्रह के अशुभ प्रभाव से बचने के लिए सबसे उत्तम दिन है. जीवन की किसी भी कठिन लड़ाई में जीत का वरदान चाहते हो, मुकदमो में जीत हासिल करना हो या परीक्षा में पास होना,दुश्मनो से पार पाना हो ,रुके हुए कामो को पूरा करना हो तो अगर हनुमान जी की दिन उपासना की जाये तो वो आपकी हर तरह की मुराद पूरी कर सकते है वास्तु में इस तरह के बहुत से उपायो को बताया गया है.
ज्योतिष के अनुसार मंगलवार के दिन मंगल ग्रह की लगातार उपासना करने से मंगल दोष समाप्त हो जाता है. जिन लोगो की कुंडली में मंगल दोष होता है उनको मंगली कहा जाता है. अगर आप मंगल दोष के अशुभ प्रभाव से बचने के लिए हमे कुछ चीजो की खरीदारी से बचना चाहिए. तो जानिये उन चीजों के बारे में जिन्हें मंगलवार को नहीं खरीदनी चाहिए.
  1. काले रंग के वस्त्र
  2. लोहे का सामान
  3.  दूध के द्वारा बनाई गयी मिठाई जैसे रबड़ी ,बर्फी ,कलाकन्द
  4.  सौन्दर्य सामान
  5. श्रंगार का सामान
  6. लोहे और स्टील के बर्तन
  7. नेल कटर,कैंची,छुरी और दर वाली चीजे
  8. मांस और मदिरा
कल मंगलवार है इस जानकारी को अधिक से अधिक शेयर कर अपने मित्रों को भी इसके बारे में आगाह करें.
loading...
Previous Post
Next Post
loading...
loading...

0 comments: