loading...

हम बताएँगे सच : विजय माल्या को लेकर मोदी पर सवाल उठाने वाले इसको ज़रा ध्यान से पढ़ लें !!

केजरीवाल, राहुल गांधी और सारे मोदी विरोधियों के लिए बड़ी दुःख की ख़बर आ रही है। दरअसल ये लोग अब विजय माल्या का मुद्दा मोदी विरोध में इस्तेमाल नहीं कर पायेंगे क्यूँकि विजय माल्या की 4,234.84 करोड़ रुपये की संपत्ति प्रवर्तन निदेशालय (ED ) ने शनिवार  के दिन जब्त कर ली। बता दें कि ईडी ने भारतीय स्टेट बैंक की शिकायत पर यह कार्यवाही की है ।


दोबारा बता दें कि शराब किंग और देश के भगोडे विजय माल्या की  कुल 4,234.84 करोड़ रुपये की ED  ने शनिवार को जब्त कर ली। । दरअसल भारतीय स्टेट बैंक ने माल्या द्वारा कर्ज अदा न करने की शिकायत ED को  की थी जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है ।
हो सकता है केजरीवाल जैसे झूठे इल्ज़ाम लगाने वाले लोग इस पर भी कोई ना कोई सवाल उठा दें इसलिए सही ज़ब्त की गयी सम्पतियों कि डिटेल भी आपको दे रहे हैं ताकि कोई कोंग्रेस का आदमी भी मोदी जी पर इस बात के लिए इल्ज़ाम ना लगा पाए। याद रहे विजय माल्या को क़र्ज़ कोंग्रेस सरकार ने दिया था मोदी जी ने नहीं दिया था। मोदी सरकार तो उसके मुँह में हाथ डालकर देश का पैसा निकलवा रही है।
शराब व्यवसायी की जिन संपत्तियों को जब्त किया गया है, उनमें माल्या का मुंबई के अलीबाग स्थित मंडावा फार्म हाउस (25 करोड़), बेंगलुरू के किंगफिशर टॉवर के फ्लैट (565 करोड़), एचडीएफसी बैंक का फिक्स डिपाजिट (10 करोड़), यूएसएल, यूबीएल और मैकडॉवेल होल्डिंग और युनाइटेड वेबरीज के शेयर और उनकी परिसंपत्तियां (3,635 करोड़) शामिल हैं।
ये भी सभी को ध्यान में रखना चाहिए कि मोदी सरकार ने पिछले ही दिनों अम्बानी पर तगड़ा जुर्माना लगाया है मोदी को अम्बानी का एजेंट कहने वाले लोग नीचे लिखी इस ख़बर को पढ़कर अपना मुँह छिपाकर रोने के लिए स्वतंत्र हैं उन्हें कोई नहीं रोकेगा । दोबारा से याद करवाने के लिए ये ख़बर नीचे दी जा रही है । नीचे दी गयी ख़बर  ABP न्यूज़ की है ।


अब माल्या की बात

ED के एक अधिकारी ने बक़ायदा एक बयान जारी करके कहा है कि जब्त की गई सारी संपत्तियों की बाजार में वर्तमान दर  एक अनुमान से 6,630 करोड़ रुपये है। ग़ौरतलब है कि अब तक ED की मुंबई शाखा ने विजय माल्या और उसकी कंपनियों की  8,000 रुपये से ज्यादा मूल्य की संपत्तियां जब्त कर ली  हैं। अधिकारी ने ये भी कहा कि ED इस मामले की जांच सीबीआई  आप अपने साथ लेकर कर रहा है । जिसने 13 अगस्त को विजय माल्या के खिलाफ मामला दर्ज किया था SBI की अगुवाई में 13 बैंकों के समूह ने माल्या के खिलाफ 6,027 करोड़ रुपये के नुकसान को लेकर मामला दर्ज कराया है । बता दें कि मोदी विरोधी लोग SBI बैंक को लेकर भी मोदी सरकार को कोस रहे थे कि उन्होंने विजय माल्या का क़र्ज़ माफ़ कर दिया है लेकिन वो ख़बर पूरी तरह झूठी निकली थी ।

माल्या पर मनी लांडरिंग का केस भी ठोका  !

यही नहीं ईडी ने तो माल्या की कम्पनियों किगफिशर एयरलाइंस, यूबीएचएल और अन्य सभी के खिलाफ मनी लांडरिंग कानून  2002 के तहत एक और ताजा मामला दर्ज किया है। इससे पहले ED ने माल्या और किंगफिशर एयरलाइंस और उसके सीएफओ के खिलाफ 2016 में आईडीबीआई बैंक के 750 करोड़ रुपये के कर्ज को नहीं चुकाने के मामले में मामला दर्ज किया था। प्राथमिकी के मुताबिक, माल्या और यूबीएचएल ने निजी गारंटी और कॉरपोरेट गारंटी पर किंगफिशर एयरलाइंस और उसकी संपत्तियों को गिरवी रखकर कर्ज लिया, जब कंपनी घाटे में थी। मोदी जी किसी को भी बख़्सने वाले नहीं है उनके लिए देश सबसे पहले आता है इसलिए विरोधी विरोध करते रहेंगे मोदी हर बाउन्सर को हिट करते रहेंगे ।

loading...
Previous Post
Next Post
loading...
loading...

0 comments: