
केजरीवाल, राहुल गांधी और सारे मोदी विरोधियों के लिए बड़ी दुःख की ख़बर आ रही है। दरअसल ये लोग अब विजय माल्या का मुद्दा मोदी विरोध में इस्तेमाल नहीं कर पायेंगे क्यूँकि विजय माल्या की 4,234.84 करोड़ रुपये की संपत्ति प्रवर्तन निदेशालय (ED ) ने शनिवार के दिन जब्त कर ली। बता दें कि ईडी ने भारतीय स्टेट बैंक की शिकायत पर यह कार्यवाही की है ।
दोबारा बता दें कि शराब किंग और देश के भगोडे विजय माल्या की कुल 4,234.84 करोड़ रुपये की ED ने शनिवार को जब्त कर ली। । दरअसल भारतीय स्टेट बैंक ने माल्या द्वारा कर्ज अदा न करने की शिकायत ED को की थी जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है ।
हो सकता है केजरीवाल जैसे झूठे इल्ज़ाम लगाने वाले लोग इस पर भी कोई ना कोई सवाल उठा दें इसलिए सही ज़ब्त की गयी सम्पतियों कि डिटेल भी आपको दे रहे हैं ताकि कोई कोंग्रेस का आदमी भी मोदी जी पर इस बात के लिए इल्ज़ाम ना लगा पाए। याद रहे विजय माल्या को क़र्ज़ कोंग्रेस सरकार ने दिया था मोदी जी ने नहीं दिया था। मोदी सरकार तो उसके मुँह में हाथ डालकर देश का पैसा निकलवा रही है।
शराब व्यवसायी की जिन संपत्तियों को जब्त किया गया है, उनमें माल्या का मुंबई के अलीबाग स्थित मंडावा फार्म हाउस (25 करोड़), बेंगलुरू के किंगफिशर टॉवर के फ्लैट (565 करोड़), एचडीएफसी बैंक का फिक्स डिपाजिट (10 करोड़), यूएसएल, यूबीएल और मैकडॉवेल होल्डिंग और युनाइटेड वेबरीज के शेयर और उनकी परिसंपत्तियां (3,635 करोड़) शामिल हैं।
ये भी सभी को ध्यान में रखना चाहिए कि मोदी सरकार ने पिछले ही दिनों अम्बानी पर तगड़ा जुर्माना लगाया है मोदी को अम्बानी का एजेंट कहने वाले लोग नीचे लिखी इस ख़बर को पढ़कर अपना मुँह छिपाकर रोने के लिए स्वतंत्र हैं उन्हें कोई नहीं रोकेगा । दोबारा से याद करवाने के लिए ये ख़बर नीचे दी जा रही है । नीचे दी गयी ख़बर ABP न्यूज़ की है ।

Like Our Facebook Fan Page
Subscribe For Free Email Updates
0 comments: