
#
बता दें कि ये मोदी जी को ये संदेश WHATSAPP पर लिखा गया है पर पूरी कोंग्रेस पार्टी हैरान है कि अब क्या कहें क्या जवाब दें । कोंग्रेस की इस महिला नेता का नाम कृतिका वैद्य है और उन्होंने मोदी जी को I लव यू लिखने के बाद ये भी लिखा कि मुझे आप पर बहुत गर्व है । ये कोंग्रेसी महिला नेता गुजरात की रहने वाली हैं और वहाँ के एक स्थान नवसारी में वार्ड नम्बर ११ से पार्षद भी हैं ।
#
कृतिका ने केवल संदेश ही नहीं लिखा बल्कि वो तो इससे बहुत आगे बढ़ गयी , उन्होंने दिल की शेप का एक आईकोन भी लिखकर भेजा मतलब बेचारी महिला पार्षद मोदी जी पर बुरी तरह मोहित हो गयी हैं । कृतिका भले ही कोंग्रेस की नेता हों पर वो काफ़ी समय से मोदी जी की दीवानी हैं ये भी बताया जा रहा है कि एक बार उन्होंने अपनी facebook वाल पर मोदी जी की एक रंगोली भी शेयर की थी जिसपर कोंग्रेस पार्टी के भीतर काफ़ी हंगामा हुआ था ।
बताते चलें कि कृतिका के इस लव वाले संदेश के बाद गुजरात कोंग्रेस हरकत में आ गयी है और उनकी शिकायत आलाकमान से की गयी है । देखते हैं मोदी जी की इस मीरा के ऊपर कोंग्रेस वाले क्या करवाई करते हैं ।
Like Our Facebook Fan Page
Subscribe For Free Email Updates
0 comments: