
कुछ महिलाएं जल्दी से प्रेग्नेंट हो जाती है तो कुछ महिलाएं जल्दी से गर्भधारण नहीं हो पाती, जिसके पीछे कई कारण हो सकते है जैसे स्पर्म की कमी या फिर स्पर्म का अंडाणुओं तक ना पहुंच पाना. जननांग से निकले अंडे केवल 24 घंटे तक हीं जिंदा रहते हैं, जबकि स्पर्म स्त्रियों के बॉडी में 3 से 6 दिन तक जीवित रह सकता है. जब स्पर्म व अंडे का मिलन सही समय पर नही हो पता तो वैसी पतिस्थिति में प्रेग्नेंट होना बहुत मुश्किल हो जाता है.
हालांकि आप जल्दी गर्भवती होने के लिए सेक्स के लिए कुछ खास पोजिशन अपना सकती हैं.
1. गर्भवती होने के लिए डॉगी पोजीशन को भी बेहतर माना गया है.
2.गर्भधारण करने के लिए मिशनरी पोजिशन को उत्तम माना गया है. इस पोजिशन में संबंध स्थापित करने के दौरान पुरुष की पोजीशन ऊपर होती है व महिला की नीचे.
3.साथी के बगल में लेटकर भी संबंध करने से मेल स्पर्म का सर्विक्स तक पहुंचने की संभावना ज्यादा होती है.
4.गर्भधारण के लिए सेक्स का समय सुबह का होना चाहिए क्योंकि सुबह के समय आप तरोताजा रहते हैं।
डॉक्टर का कहना है कि ‘जिन महिलाओं में रेगुलर पीरियड हो वे प्रेगनेंट होने के लिए पीरियड के बाद दस दिन के अंतराल में सेक्स करें, इससे प्रेगनेंट होने की संभावना ज्यादा होती है औरजिनमें में अनियमित पीरियड हो वे प्रेगनेंसी के लिए पीरियड के साइकिल में नियमित अंतराल (साइकिल के दौरान 20 दिन के बीच) पर सेक्स करें।
5. इस पोजीशन में महिलाओं को अपने कमर के निचे तकिया लगाना होता है जिससे पुरुष द्वारा जितना सीमेन रिलीज होगा, वह फीमेल सर्विक्स तक आसानी से पहुंच जाएगा.
यदि आप इन सब में से कोई भी पोजीशन में संबंध बनते है तो आप बहुत ही जल्दी गर्भवती हो जाएंगे
यह भी पढ़े :
Like Our Facebook Fan Page
Subscribe For Free Email Updates
0 comments: