loading...

वीडियो: नवाज़ शरीफ के विशेष दूत मुशाहिद हुसैन को इस एक्टिविस्ट ने भरी सभा में धो डाला!

गिलगित-बल्तिस्तान पाक-अधिकृत कश्मीर के भीतर एक स्वायत्तशासी क्षेत्र है जिसे पहले उत्तरी क्षेत्र या शुमाली इलाक़े के नाम से जाना जाता था। यह पाकिस्तान की उत्तरतम राजनैतिक इकाई है। यहाँ का प्रशासनिक केन्द्र गिलगित शहर है, जिसकी जनसंख्या लगभग 2,50,000 है।
कश्मीर के मुद्दे को लेकर पाकिस्तान और भारत में बहुत सालों से तनाव चल रहा है। इतने वर्षों से पाकिस्तान ने कश्मीर को सिर्फ माँगा ही नहीं बल्कि छीनने की कोशिशें की हैं। इतने सालों से लगातार कश्मीर आतंक का केंद्र बनता आया है सिर्फ पाकिस्तान की वजह से । कश्मीर के आस पास के इलाकों से हमेशा बमबारी, गोलियों और आतंक की गूँज आती रही है।
इसके बावजूद पाकिस्तान हमेशा पूरी दुनिया में यह दिखाता रहा है कि वो कश्मीर के मुद्दे पर शांति से एक ठोस फैसला चाहता है। पर सच्चाई कभी भी और किसी से भी नहीं छुपती तभी तो आज विश्व में कोई भी पाकिस्तान के साथ खड़ा नहीं होना चाहता।
ऐसा ही कुछ देखने मिला हाल ही के एक इवेंट में जब पाकिस्तान के सत्तारूढ़ दल पाकिस्तान मुस्लिम लीग (क्यू) के महासचिव मुशाहिद हुसैन सईद को गिलगित-बल्तिस्तान के ही कार्यकर्ता ने दिया ज़ोरदार जवाब!

देखें वीडियो 


loading...
Previous Post
Next Post
loading...
loading...

0 comments: