
आजकल इंटरनेट पर छाया है 10 रुपये का एक नोट. तुड़ा-मुड़ा हुआ नोट, लेकिन फिर भी गांधी जी हंस रहे हैं. इस नोट पर बड़े अक्षरों में लिखा है ‘सोनम गुप्ता बेवफ़ा है.’ फेसबुक-व्हॉट्सएप पर इस नोट की तस्वीर खूब वायरल हुई. सोनम गुप्ता की बेवफाई के चर्चे सोशल मीडिया पर हर तरफ़ हैं. अब सोनम को भी कहां पता था कि यह आशिक उसे ज़माने में मशहूर कर देगा.
इससे भी दिल नहीं भरा तो आशिक ने 2000 के नए कड़क नोट पर भी सोनम के बेवफ़ा होने का दर्द बयां किया.


हालांकि इनमें से कुछ संदेशों के फोटोशॉप होने की भी संभावना है, पर इन वायरल तस्वीरों के ज़रिए हिंदुस्तान में नोटों पर लिखने की आदत पर भी लोग करारा कटाक्ष कर रहे हैं.
#
जहां किसी यूजर ने लिखा कि 2000 के नए नोट पर सोनम गुप्ता बेवफ़ा है लिखने के लिए जगह ज़्यादा है, वहीं किसी ने सोनम गुप्ता का जवाब भी शेयर किया.
#
जहां किसी यूजर ने लिखा कि 2000 के नए नोट पर सोनम गुप्ता बेवफ़ा है लिखने के लिए जगह ज़्यादा है, वहीं किसी ने सोनम गुप्ता का जवाब भी शेयर किया.

सोनम भी कहां पीछे रहने वाली थी. जवाब दिया वो भी 100 रुपये के नोट पर. वही 100 रुपये का नोट, जो आजकल डिमांड में है. इस नोट पर जो लिखा है, उसे बेवफा कहने वालों को करारा जवाब मिला है.
#
#

#
Relationship Status: #BewafaaiZoned By Sonam Gupta. ;)#BlackMoney #blackMoneycleanup #ModiFightsCorruption#digitalbanking #SonamGupta pic.twitter.com/bgRibML7bp
Follow@SirJadeja sir reply to dekh lo ek baar ... pic.twitter.com/jP0N7utXO8
इंटनेशनल हो गई सोनम.

हालांकि भारतीय रिज़र्व बैंक समय-समय पर लोगों से अपील करता रहा है कि नोटों को मोड़ें-तोड़ें नहीं और न ही इन पर कुछ लिखें. पर ये दिलजले आशिक मानते कहां हैं?
यह भी पढ़े :
यह भी पढ़े :
Like Our Facebook Fan Page
Subscribe For Free Email Updates



0 comments: