loading...

अभी अभी बिग ब्रेकिंग : तुर्की में 2 बड़े बम धमाके, देखे एक धमाके की लाईव विडीओ !!

आतंकवादियों ने फिर से वारदात की है। बता दें कि इस्तांबुल तुर्की के एक फुटबॉल स्टेडियम से देखने वालों  के जाने के बाद इसके बाहर शनिवार (11 दिसंबर) को दो बम विस्फोट हुए हैं,  जिसमें कम से कम 29 लोग मारे गए और दर्जनों की संख्या में लोग  घायल हो गए हैं। मीडिया को ये यह जानकारी तुर्की के एक  बड़े अधिकारी ने स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों का हवाला देकर दी है । लेकिन मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है ।
अभी एकदम सही से तो कुछ नहीं कह जा सकता लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि इनमे से एक विस्फोट को आत्मघाती बम बांधे एक आतंकी हमलावर ने अंजाम दिया है। ग़ौरतलब है कि अभी हाल ही में बने वोडाफोन एरीना स्टेडियम के पीछे से धुएँ और आग की लपटे उठती देखकर  पुलिस ने पूरे इलाके को घेर लिया। यही नहीं मौक़े पर मोज़ुद प्रत्यक्षदर्शियों ने विस्फोटों के बाद गोलियां चलने की आवाजें भी सुनी। दूसरे विस्फोट के बारे में कहा जा रहा है कि ये एक कार के अंदर हुआ था ।
इस दुखद हादसे के बाद तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयब एरदोगन ने मीडिया के सामने दिए एक बयान में कहा, ‘‘रात इस्तांबुल में हमें एक बार फिर से आतंक का घिनौना चेहरा देखने को मिला, जिसने हर मूल्य और नैतिकता को कुचलकर रख दिया।’
बताते चलें कि जिस अधिकारी ने 29 लोगों के मारे जाने और दर्जनों के घायल होने की बात कही है, उसने अपनी पहचान अभी तक उजागर नहीं की है, क्योंकि उसने बताया कि वह इस मुद्दे पर सार्वजनिक तौर पर बोलने के लिए अधिकृत नहीं है। लेकिन हमें सोशल मीडिया से एक विडीओ मिला है जिस इनमे से एक कार वाले विस्फोट का विडीओ बताया जा रहा है हालाँकि हम इसकी पुष्टि नहीं करते हैं क्यूँकि ऐसी घटनाओं के बाद इस प्रकार बोलकर विडीओ दिखाने वालों की बाढ़ आ जाती है । लेकिन हम ये भी नहीं कह सकते कि ये विडीओ झूठ है ।
आप  भी देखें व
VIDEO: Footage of the second explosion in #Istanbul followed by heavy gunfire – @SHAWSHANK5 pic.twitter.com/JrvJEgmohY
loading...
Previous Post
Next Post
loading...
loading...

0 comments: