काला बाज़ारियों को कोई इस देश से भगा सकता है तो वो मोदी है, भ्रष्टाचार पर यदि कोई अंकुश लगा सकता है तो वो मोदी है । काला बाज़ारियों का जीना हराम करने और देश को भ्रष्टाचार से मुक्ति दिलाने की मुहिम में बड़ी सफलता मिली है।
बता दें कि कर्नाटक के चित्रदुर्गा और हुबली में छापे की कार्रवाई कर IT ( इंकम टैक्स) ने एक हवाला कारोबारी के यहां रेड करते हुए 5.7 करोड़ रुपये के नए नोट बरामद किए हैं।यही नहीं इनकम टैक्स विभाग ने 32 किलोग्राम की ज्वैलरी और 90 लाख रुपये के पुराने नोट भी बरामद किए हैं। कमाल की बात ये है कि इस रक़म को छुपाने के लिए हवाला कारोबारी ने गुप्त बाथरूम बनवाया हुआ था। यह बरामदगी हवाला कारोबारी के उसी ‘गुप्त बाथरूम’ से हुई।
ग़ौरतलब है कि 8 नवंबर को प्रधानमंत्री की ओर से नोटबंदी का एलान किए जाने के बाद यह तीसरी बार इतनी बड़ी संख्या में नए नोटों की बरामदगी हुई है। बता दें कि इससे पहले शनिवार की दोपहर इनकम टैक्स विभाग ने कार्रवाई कर तमिलनाडु से 24 करोड़ रुपये की रकम बरामद की।
पहले देखें विडीओ
इसके अलावा अगर बात करें तो इनकम विभाग ने 1 दिसंबर को बेंगलुरु और अन्य स्थानों पर छापेमारी की थी और कार्रवाई करके 4.7 करोड़ रुपये के नए नोट बरामद किए थे। अधिकारियों का ये कहना है कि राज्य सरकार के साथ काम कर रहे दो इंजीनियरों के घरों पर छापेमारी की गई और इसके साथ ही इंजीनियर के जानने वालों के घरों पर छापेमारी हुई । इनकम टैकस विभाग के 50 अधिकारियों और पुलिस की टीम ने बेंगलुरु, चेन्नई और इरोड (तमिलनाडु) में सुबह के समय छापेमारी की।
बैंक के लोगों ने मिलकर काला बाज़ारियों का धन ठिकाने लगवाने में देश से ग़द्दारी की है लेकिन सरकार बिलकुल भी इस मूड में नहीं है कि ऐसे दलालों को छोड़ दिया जाए । लोग उलटे सीधे इल्ज़ाम लगाकर मोदी सरकार को बदनाम कर देना चाहते हैं लेकिन ध्यान रहे ये सरकार देश का और आपके बच्चों का भविष्य अच्छा करने में जुटी है । लोगों की बातों में आकर मोदी जी के ख़िलाफ़ ना हो जाएँ , देश भी आपका है और बच्चे भी आपके हैं मोदी बस सेवक हैं प्रधान सेवक !!
Like Our Facebook Fan Page
Subscribe For Free Email Updates

0 comments: