
अगर आपके भी घर या दुकान में इन 6 में से 1 भी चीज है तो उसे 31 दिसंबर आने से पहले घर-दुकान से बाहर निकाल दें. अगर आप ऐसा कर देंगे तो घर की तरक्की और पैसों को रोकने वाली नेगेटिविटी खत्म हो जाएगी और नए साल 2017 में धन लाभ और तरक्की मिलेगी.
- नटराज की मूर्ति :- नटराज की मूर्ति में भगवान शिव तांडव नरत्य की मुद्रा में है. जो कि विनाश का सूचक माना जाता है. इसलिए इसे घर में रखना भी अशुभ फलकारक माना जाता होता है.
- ताजमहल सुंदर होने से साथ-साथ मुमताज़ की क़ब्रगाह भी है. यह सीधे-सीधे मौत से जुड़ा है इसलिए ताजमहल की तस्वीर या उसका प्रतीक घर में रखना नेगेटिविटी फैलाता है.
- जंगली जानवरो का प्रतीक :- किसी जंगली जानवर की तस्वीर शो पीस या सॉफ़्ट टॉय घर पर रखने से घर में रहने वालो का स्वभाव उग्र होने लगता है. इससे घर में क्लेश और हिंसा बढ़ती है.
- डूबती हुई नाव या जहाज :- डूबती नाव अपने साथ आपका सौभाग्य भी डूब जाता है. घर में रखी डूबती नाव की तस्वीर या कोई शोपीस सीधा आपके घर के रिश्तों पर बुरा असर डालती है.
- महाभारत ग्रन्थ या तस्वीर:- महाभारत पूजनीय ग्रन्थ है, लेकिन इसे घर में नहीं रखना चाहिए. यह पारिवारिक झगड़ें और क्लेश की कहानी है. इसे घर में रखने से तनाव, लड़ाई झगडे की स्तिथि बनती है.
- शंख के साथ रथ:- रथ युद्धों में उपयोग होता हैऔर शंख युद्ध की घोषणा करने के काम आता है. इस कारण किसी रथ के शोपीस के साथ शंख नहीं रखना चाहिए. इससे घर में अशांति आती है.
Like Our Facebook Fan Page
Subscribe For Free Email Updates
0 comments: