loading...

डियर केजरीवाल जवाब दो बीजेपी के गोवा में पेट्रोल 60 रुपये आपके दिल्ली में क्यों नहीं ?


आपकी जानकारी के लिए बता दें कि गोवा में शुक्रवार को भाजपा के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार ने पेट्रोल के दामो को 15 % से घटाकर 9 % कर दिया है जिसके चलते अब गोवा में पेट्रोल की कीमत 60 रूपये प्रति लिटर हो गयी है आपको जानकर बेहद हैरानी होगी कि गोवा में 4.5 सालों में ये 3 बार हो चूका है जब पेट्रोल के दामों को घटाया गया हो .



इसके साथ ही आपको बता दें कि 2012 में गोवा में पेट्रोल का दाम सबसे ज्यादा कम हुआ था जिसका कारण था उस समय राज्य में भाजपा सरकार आई थी और उसने एक साथ 22 % पेट्रोल के दामो को कम कर दिया था .
अब यहाँ पर सवाल ये उठता है जब गोवा में पेट्रोल के दामो को घटाकर 60 रूपये लिटर किया जा सकता है तो फिर हरियाणा, दिल्ली और बाकी राज्यों में ऐसा क्यों नही हो सकता है और ये सवाल दिल्ली के मुख्यमंत्री और खुद को जनता के सबसे बड़े हमदर्द बताने वाले अरविन्द जी से करते है आखिर उनकी दिल्ली में भी पेट्रोल के दाम अभी तक कम क्यों नही हुआ है .
जब केजरीवाल को बहुमत चाहिए होते है तब ये पूरी दिल्ली में घूमते है लोगो से बात करते है और उन्हें झूठे आश्वासन भी देते है तो फिर अब ये बीजेपी से पीछे कैसे रह गए बीजेपी सरकार ने तो लोगो से जो भी वादे किए है उन्हें पूरा भी किया है केजरीवाल की बोलती बंद क्यों है फिर वो क्यों कुछ नही करते .
loading...
loading...
loading...

0 comments: