
ये जो हम आपको विडियो दिखा रहे है ये विडियो पंश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के किसी हिस्से का है . इस विडियो में पाकिस्तान के मुस्लिम विद्वान् और चिन्तक तारेक फतेह के खिलाफ फतवा और पुतला जलाकर विरोध प्रदर्शन किये जा रहे है .
इस प्रदर्शन को देखकर आप थोडा घबरा सकते है . जिस तरह तारेक फतेह के खिलाफ प्रदर्शन किया जा रहा है उससे आप पश्चिम बंगाल की स्थिति का अंदाजा अच्छे से लगा सकते है .
हाल ही में आई खबर के अनुसार कोलकाता में तारेक फतेह के खिलाफ एक फतवे में उनका ” सर कलम ” करने का फरमान सुनाया गया . तारेक फ़तेह इस्लाम के गहन विद्वान् हैं,और इस्लाम में फैले अतिवाद का विरोध करते रहते हैं .
आपको बता दे की इसी की वजह से उन्हें पाकिस्तान से देश निकाला कर दिया . कुछ दिन पहले एक प्रोग्राम में तारेक फतेह पर हमले भी किये गये जिससे यह साफ़ साबित होता है की तुष्टीकरण की राह पर जो राजनीति बंगाल में खेली जा रही है वो कितनी ज्यादा घातक है .
आइये देखे इसी से जुड़ा एक विडियो !!
Like Our Facebook Fan Page
Subscribe For Free Email Updates
0 comments: