
आइये आपको इन सातों NGO के नाम बताते है जिन्हें “FOREIGN CONTRIBUTION REGULATION ACT” (FCRA) द्वारा प्रतिबंधित किया गया है . उनके नाम इस प्रकार है – “एक्ट नाउ फॉर हारमनी एंड डेमोक्रेसी”(ANHAD) जोकि सबनम द्वारा चलाया जाता था . मरवर मुस्लिम एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसाइटी , गुजरात-बेस्ड नवसर्जन ट्रस्ट , रूरल डेवलपमेंट रिसर्च सेंटर ,अहमदाबाद और बाकि के तीन भी प्रतिबंधित किये गये है .गृहमंत्रालय द्वारा की गयी एक जाँच के बाद FCRA द्वारा यह फैसला लिया गया है .
बता दें कि इन NGO को दोबारा से सुचारू रूप से चलाने के लिए एक ऑडिट रखा गया जिसमे इन NGO की रिपोर्ट कुछ ठीक नही आई जिसकी वजह से इनके लाइसेंस रद्द कर दिए गये है . बता दें कि इन NGO में से दो तीस्ता सीतलवाड के भी है . जिन्हें हिन्दू वरोधी गतिविधि में शामिल पाया गया और इसी कारण इनका लाइसेंस नही रद्द के दिया गया है .
0 comments: