
कांग्रेस ने इतने घोटाले किए हैं कि वो ख़त्म होने का नाम ही नहीं ले रहे हैं , दो साल से भी ज़्यादा समय से मोदी सरकार केंद्र की सत्ता पर है लेकिन कांग्रेस के घोटाले निकलने का मामला बदस्तूर जारी है , सोचिए इस पार्टी ने देश को किस क़दर लूटा है ।
बता दें कि अब मध्य प्रदेश की अपराध नियंतर्क शाखा ने वहाँ पर दस साल तक मुख्यमंत्री की हैसियत से राज करने वाले दिग्विजय सिंह को नोटिस भेजा है ।
loading...
ये नोटिस 750 करोड़ के घोटाले को लेकर भेजा गया है इस मामले में दिग्विजय सिंह के साथ पूछताछ की जाएगी । राहुल गांधी जिन्होंने बिना सबूत केवल एक फ़र्ज़ी काग़ज़ के आधार पर मोदी जी पर इल्ज़ाम लगा दिए अब इस नोटिस और घोटाले के बारे में देश को जवाब देंगे ?
ग़ौरतलब हो कि इस नोटिस के हिसाब से दिग्विजय सिंह को 16 जनवरी को पेश होना है , ये भी बता दें की ये मामला 1995 से 2003 के बीच का है , जब वे मुख्यमंत्री थे और उनके कार्यकाल की जाँच की जा रही है
इस मामले में MP उद्योग विकास निगम के उस समाऊँ के संचालक और अन्य अधिकारियों पर 42 डिफाल्टर लोगों को 750 करोड़ रुपए ग़लत तरीक़े से क़र्ज़ बाँटने का आरोप है । उस समय दिग्विजय सिंह MP से CM थे इसी वजह से उनका इस घोटाले में नाम आ रहा है ।
दिगी राजा के अलावा IAS एस आर मोहंती का भी नाम इस घोटाले से जुड़ा हुआ है , कांग्रेस के लिए ये मामला नयी मुसीबत लेकर आया है । दिग्विजय सिंह ने फँसे देखकर भाजपा सरकार पर बदले की करवाई के आरोप लगा दिए हैं ।
loading...
0 comments: