
नई दिल्ली : प्रधानमंत्री मोदी नें 500 और 1000 के नोटों को बंद करने का फैसला क्या लिया की कई राजनीतिक पार्टियों के नेताओं ने उनके खिलाफ बयानबाजी शुरू कर दी। कांग्रेस पार्टी के कुछ नेताओं नें तो मोदी को तानाशाह और तुगलक तक कह डाला।
ऐसे में भला राहुल गाँधी कहा पीछे रहने वाले थे। नोट बदलवाने जैसे मुद्दे पर राजनीति करने के लिए वो भी पहुच गए SBI बैंक की संसद मार्ग ब्रांच में अपने बॉडीगार्डस के साथ। उनका वंहा पहुचना बस हुआ ही था कि सोशल मीडिया में उनका जम कर मजाक बनना शुरू हो गया। लोगों नें ट्वीट करके कहा कि SBI के बैंक मेनेजर नें राहुल को ये कहते हुए वापस लौटा दिया कि सर गलती से आप SBI बैंक आ गए, जबकि आपका खाता स्विस बैंक में है।



कई अन्य लोगों नें कहा की राहुल 2 करोड़ की रेंज रोवर में बैंक आये 4000 रुपये बदलवाने। कुछ नें लिखा कि भगवान् सबको ऐसी गरीबी दे।
अब आपकी बारी
क्या आपको लगता है कि राहुल मात्र राजनीति के उद्देश्य से ही पैसे बदलवाने पहुचे थे? अपनी राय आप कमेंट द्वारा शेयर कर सकते हैं।
इस न्यूज़ को अपने मित्रों के साथ शेयर करना न भूलें। आपकी सुविधा के लिए शेयर बटन्स नीचे दिए गए हैं।
हिंदी न्यूज़ से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें।
हिंदी न्यूज़ से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें।
0 comments: