
वैसे तो अब पाकिस्तान भारत के नाम से भी डरने लगा है लेकिन इसके अलावा भी कोई है जिससे पाकिस्तान डरती है और जिसने उन सभी के नाक में दम कर दिया है .वैसे तो ये शक्श पेशे से एक डॉक्टर है जोकि बेहद दुबला-पतला सा इंसान है लेकिन आपको जानकार हैरानी होगी कि वह इस समय AK 47 लेकर घूम रहा है .
इस शक्श का नाम अल्लाह नज़र बलोच है जोकि पहली बार उस समय सुर्खियों में आया था जब उसने 3 चीनी नागरिको की हत्या की थी जोकि ग्वादर पोर्ट पर काम कर रहे थे .आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बलूची डॉक्टर अल्लाह नज़र उन लोगो में से है जोकि पाकिस्तान से बलूचिस्तान की आज़ादी के लिए लड़ रहे है .
अल्लाह नजर ने बलूचिस्तान की आज़ादी के लिए बलूचिस्तान लिबेरशन फ्रंट बना रखा है जिसमे उनके साथ हथियारों से भरे और भी बहुत से लोग शामिल है .वैसे बलूची डॉक्टर अल्लाह बलोच पहले 1989 में डॉक्टरी की शिक्षा लेने के बाद क्वेटा के बोलन मेडिकल कॉलेज से भी जुड़े थे.

और एक बार जब उन्होंने पाकिस्तानी सेना द्वारा बलोचों को प्रेषण किए जाने पर जब उनका विरोध किया तो एक रात को पुलिस ने अल्लाह नज़र को अगवा कर एक अज्ञात जगह पर जाकर खूब टार्चर किया महीनो बाद जब बलूच जनता ने भारी विरोध किया तब जाकर अल्लाह नज़र को रिहा किया गया और उसके बाद वे आज तक पुलिस के हाथ नही लगे है .
पाकिस्तान को अलाल्ह नज़र का इतना खौफ है कि एक बार तो उन्होंने इनके मरने की झूठी खबर तक फैला दी थी ताकि बलूचिस्तान के लोग टूट जाए लेकिन हर बार पाक की साजिशो पर अल्लाह नज़र पानी फेरते ही आए है .
आपको जानकार और भी अधिक हैरानी होगी कि पाकिस्तान की सेना इनके इलाके में कदम रखने से भी डरती है कि कहीं अल्लाह नज़र झाड़ियो में न छिपा हो .
0 comments: