loading...

भारतीय अर्धसैनिक बल के सामने कश्मीरी बच्चो ने बोल दी ऐसी बात कि….


कश्मीर भारत में एक ऐसी जगह है जहाँ कि रक्षा करते हुए भारत ने न जाने अपने कितने ही जवान खोये हैं . कश्मीर की हिफाजत करते हुई बहुत से जवान वीरगति को प्राप्त हुए है . लेकिन फिर भी बहुत बार देखा गया है कि कश्मीर में लोग पाकिस्तानी झंडा फहराते है और नारे लगाते हुए दिखाई देते है कि हमे आजादी चाहिए . क्या इन्हें हमारे जवानो कि शहादत दिखाई नही देती जो उन्ही कि रक्षा के लिए अपने प्राणों को त्याग देते है .
देखिये कैसे ये बच्चे भारत के खिलाफ नारे लगा रहे हो :-
बता दें कि अब यही नफरत की भावना उन्होंने अपने बच्चो में भी डाल दी है . तभी तो देखिये कैसे ये छोटे छोटे बच्चे कश्मीर से कैसे आजादी मांग रहे है और पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगा रहे है . बच्चे तो इतने मासूम होते है उनकी परवरिश जैसे की जाती है वह तो वैसे ही बन जाते है . दरअसल जो भी यह बच्चे बोल रहे है उसके पीछे ये नही बल्कि वो लोग है जो इन्हें ऐसे सिखा रहे है बाद में बड़े होकर ऐसे ही बच्चे आतंकवाद जैसा रास्ता अपनाते है . जिन्हें बचपन से ही भारत के खिलाफ नफरत सिखाई जा रही है .
loading...
Previous Post
Next Post
loading...
loading...

0 comments: