loading...

पंजाब को नशमुक्त करने के लिए भगवंत मान के बाद राजपुरा से उम्मीदवार की नशीली महफ़िल !!

केजरीवाल की आम आदमी पार्टी पंजाब को नशा मुक्त करना चाहती हैं हालाँकि उसने दिल्ली में हज़ारों नयी शराब की दुकानें खोल दी हैं उनके CM पद के उम्मीदवार  भगवंत मान को तो आप जानते ही हैं जो ख़ुद कितने नशामुक्त रहते हैं ।
अब ट्वीटर पर एक बेहद सनसनीख़ेज़ विडीओ क्लिप मिली है जिसके बारे में दावा किया जा रहा है कि आम आदमी पार्टी के राजपुरा से जो MLA पद के लिए कैंडिडट हैं ये उनकी विडीओ है । राजपुरा के रहने वाले लोग और केजरीवाल इनके बारे में ज़्यादा जानते होंगे ।
केजरीवाल की पार्टी के ये कैंडिडट देखो लोगों के साथ मिलकर किस तरह पंजाब को नशामुक्त कर रहे हैं देखकर आपके होश उड़ जाएँगे , वैसे केजरीवाल भी ठीक इसी तरह की नए प्रकार की राजनीति ला रहे हैं जिसने दिल्ली वालों की नाक में दम कर दिया है ।


आप के राजपुरा से उम्मीदवार की महफ़िल , ये करेंगे पंजाब को नशा मुक्त ???@HinduRajyam@ImmoralReport
loading...
Previous Post
Next Post
loading...
loading...

0 comments: