
ऐसी ही एक प्रतिक्रिया दिल्ली के मंत्री कपिल मिश्रा ने दी. कपिल मिश्रा ने ऐसा झूठ ट्वीट किया कि सभी देशवासियों की नजरें शर्म से झुक गयी. कपिल मिश्रा कह रहे हैं मेरी भतीजी को इतिहास पता नहीं था दरसल ये नाटक मुस्लिम वोट लेने के लिए है । कपिल मिश्रा का कहना है कि तैमुर के बदोलत देश में शांति का आरम्भ हुआ था जबकि सच ये है कि तैमुर ने 1000000 से ज्यादा हिंदुओं का क़त्ल किया था. कपिल मिश्रा ने हिंदुओं के हत्यारे तैमूर लंग की तारिफ की और हिन्दू राजाओं को स्वर्ण कह डाला । ये कहकर कपिल मिश्रा ने इतिहास में भी जातिवाद घुसा दिया. कपिल मिश्रा ने मुसलामानों को खुश करने के लिए इतनी नीची हरकत कर दी. देखे कपिल मिश्रा ने कितना शर्मनाक ट्वीट किया ।

कपिल मिश्रा जिस तैमुर की इतनी तारीफ़ कर रहे है वो असल में शांतिदूत था. तैमूर ने अपनी मौत के बाद भी अपना खौफ बनाए रखा. कपिल मिश्रा उस तैमुर की तारीफ के पुल बाँध रहा है जो एक क्रूर और खतरनाक व्यक्ति था. उसने भारत में ना जाने कितने हमले करवाएं और लाखों हिंदुओं लोगों को मौत के घाट उतार दिया.
Like Our Facebook Fan Page
Subscribe For Free Email Updates
0 comments: