

राणा ने कहा कि एक बार 2017 में यूपी में बीजेपी सरकार आ जाए दाउद और सलेम से पैसा आने की बात करने वाले आजम खां को उसी वज्र वाहन में बैठाकर उत्तर प्रदेश के चक्कर कटवाकर जेल भेजूंगा. राणा ने यह भी कहाँ कि बीजेपी सरकार के आने के बाद बिजली चोरी करने वाले नेता भी बहार नहीं मिलेंगे. हालाँकि राणा ने किसी भी नेता के नाम की पुष्टि नहीं की. राणा ने राहुल गाँधी पर भी तंज कसे. राणा ने राहुल गाँधी की सबके सामने खिल्ली भी उड़ाई. राणा ने कहा एक बार प्रदेश में सरकार बनने दो कानून तोड़ने वाले लोगों की बुद्घि सही कर दूंगा. राणा के इस भाषण ने लोगों का दिल जीत लिया ।
निचे दी गयी विडियो में सुरेश राणा का पूरा भाषण सुने और लोगों का उल्लास देखे.
0 comments: