loading...

घर में घुसकर पुलिसवालों ने महिलाओं को जमकर पीटा, वीडियो हो रहा है वायरल !!


हरियाणा के कुरूक्षेत्र जिले के राजेद्र नगर कुटिया इलाके में एक पुलिसकर्मियों की दबंगई का एक विडियो सामने आया है. यह विडियो आजकल बहुत वायरल हो रही है. पुलिसकर्मियों ने एक महिला के घर में घुसकर महिला को जमकर पीटा. बताया जा रहा है कि पुलिसकर्मी महिला के घर उसको समन देने गए थे. घर में आये पुलिसकर्मियों ने एक दिव्यांग महिला को बुरी तरह से घसीट-घसीट कर पीटा, साथ में घर में मौजूद बाकी की महिलाओं पर पुलिस ने हाथ उठाया. पुलिस ने इस महिला के घर में घुसकर अभ्रद भाषा में भी बात की.

निचे दी गयी विडियो में आप देख सकते है पुलिस की इस बर्बरता का रूप. इस विडियो में साफ़ साफ़ दिख रहा है कि कैसे एक थाना इंचार्ज (ASI सतबीर सिंह) अपने तीन हवलदारों के साथ औरतों व दिव्यांग को मार रहे हैं. जिस पुलिस से हम अपने बचाव की उम्मीद करते है, अगर वो ही ऐसी बर्बरता करने लगें तो देश का क्या होगा. यह विडियो सोशल मीडिया पर इतना वायरल हो चूका है कि खुद मनोहर लाल खट्टर ने इस मामले पर एक्शन लिया और तुरंत आरोपी पुलिस वालों को सस्पैंड कर दिया.



विडियो में देखिये कैसे पुलिस ने एक महिला को बेरहमी से पीटा. कृपया इस विडीओ को महिलाये और बच्चे ना देखें.
loading...
Previous Post
Next Post
loading...
loading...

0 comments: