
राहुल जिसने कभी यह बयान दिया था कि मंदिर जाने वाले छेड़ते हैं लड़कियां, फिर अब वो मंदिर क्यूँ गए. क्या इसके पीछे उसका मकसद पटेलों को मुर्ख बनाने का था. आपको बता दे कि पटेल गुजरात का सबसे बड़ा वोटबैंक है. साफ़ है कि राहुल गाँधी का इस मंदिर में जाने का मकसद वोट बैंक पाटीदार समुदाय को कांग्रेस की ओर रिझाने का था. इसका मक्सब केवल वोटबैंक बनाकर लोगों को ठगने का है.

ये खबर हम आपको बता रहे है कोई और मीडिया इस खबर को नहीं बताएगी. गुजरात के पटेलों को राहुल गाँधी जैसे शातिर व्यक्ति से सावधान रहना चाहिये. जो कुलदेवी का सम्मान नहीं कर सकता वो पटेलों का सम्मान क्या ख़ाक करेगा.
0 comments: