
ये विडीओ आजकल सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रहा है , यह किसी रैली का विडीओ है जहाँ कट्टरपंथी मानसिकता के लोग पुलिस के हाथ हाथापायी पर उतर आए तो पुलिस ने उनको दौड़ा दौड़ा कर पीटा हालाँकि कुछ लोग इस विडीओ को देखकर ये भी कहेंगे कि पुलिस मुस्लिमों पर ज़ुल्म कर रही है लेकिन ये सब बेकार की बातें हैं । बताया जा रहा है कि ये मद्रास का विडीओ है और ये लोग तीन तलाक़ के विरोध में धरना दे रहे थे लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हो पायी है पर एक बात तय हो गयी है ये कोई भाजपा साषित राज्य की पुलिस का काम नहीं है वरना नीच वामपंथी इसका इल्ज़ाम भी मोदी जी पर लगा देते ।
किसी को भी देश में क़ानून हाथ में लेना क्या सही है ? क्या कट्टरपंथी मानसिकता से निपटने के लिए पुलिस को ऐसा करना चाहिए ? सोचो अगर बंगाल पुलिस भी ये करें तो क्या जेहादी मानसिकता के लोग हिन्दुओं पर ज़ुल्म कर पाएँगे। हालाँकि अभी ये स्पष्ट नहीं हो पाया है कि ये विडीओ कहाँ का है पर पुलिस वालों ने दंगा करने की कोशिस कर रहे कट्टरपंथियों कि तसल्ली से धुनाई ज़रूर कर दी है।
देखें विडीओ
Like Our Facebook Fan Page
Subscribe For Free Email Updates
0 comments: