
- शुभ माने जाते है ये पेड़ पौधे :- घर दुकान में बेर, केला, अनार, पीपल और नींबू के पेड़ पौधे लगाने से वहाँ के लोगों की तरक़्क़ी नहीं होती. लगातार पैसों का नुक़सान झेलना पड़ सकता है.
- घर दुकान के अंदर या आँगन में काँटे वाले और दूध वाले पेड़ पौधे भी हानिकारक होते है. ऐसे पौधे लगाने से वहाँ के लोगों की सेहत ख़राब रहती है और दुर्भाग्य बढ़ता है.
- इसके आलवा पाकर, गूलर, नीम, पीपल, बेर, इमली, कदम्ब, बेल, खजूर आदि ये सभी पेड़ पौधों भी घर दुकान में या उनके आस पास लगाना अशुभ माना जाता है.
- बांस का पेड़ समृद्धि और तरक़्क़ी का प्रतीक होता है. धन और तरक़्क़ी के लिए इसे घर दुकान में कहीं भी लगा सकते है. इससे वहाँ मौजूद नेगेटिव एनर्जी ख़त्म होती है.
- घर दुकान में केले का पेड़ लगाना भी शुभ माना जाता है. इससे वहाँ के लोगों की आय में वृधि होती है और बरकत भी बढती है.
- तुलसी का पौधा घर दुकान में उत्तर, उत्तर-पूर्व या पूर्व दिशा में लगाना चाहिए. इन दिशाओं में लगा तुलसी का पौधा पॉज़िटिव एनर्जी और गुडलक प्रदान करता है.
- मनी प्लांट को पूर्व या उत्तर दिशा में लगाना चाहिए. जैसे की इसके नाम से ही स्पष्ट है कि यह पौधा धन संबंधित सभी प्रकार के लाभ घर के लोगों को प्रदान करता है.
- घर में नीम का पेड़ सकारात्मक ऊर्जा को बढ़ाता है. और घर से कई बीमारियों को भी दूर करता है. वास्तुशास्त्र के अनुसार नीम के पेड़ शुभ फल देने वाला होता है.
- नारियल एवं अशोक का पेड़ घर के आंगन या दुकान के बाहर लगाना चाहिए. इससे किसी तरह की बुरी शक्ति वहाँ टिक नहीं पाती. अशोक का पेड़ शोक को दूर कर ख़ुशी देने वाला होता है.
Like Our Facebook Fan Page
Subscribe For Free Email Updates
0 comments: