loading...

मुस्लिम देश ने लगा दिया हिजाब पर बैन विरोध करने पर कट्टरपंथियों की कर दी टाँय टाँय फ़िस्स !!

अज़रबैजान एक मुस्लिम देश है जहाँ की लगभग 99 % से भी ज़्यादा जनसख्या मुस्लिमों की है , इस देश ने स्कूल जाने वाली लड़कियों के हिजाब पहनने पर प्रतिबंध लगा दिया था । ये देश पुराने सोवियत संघ से टूट कर अलग देश बना था । हिजाब बैन करने के बाद इस देश में कट्टरपंथियों ने जब प्रदर्शन किया तो वहाँ की पुलिस ने उनकी तगड़ी धुनाई कर डाली ।
आप सोचें अगर भारत में ऐसा हो जाए तो लोग कैसे रीऐक्ट करेंगे ? वामपंथी और मुस्लिम वोटों के ठेकेदार इसको तुरंत मोदी की तानाशाही बता देंगे । अख़बार लिखेंगे कि ये मोदी नहीं बता सकते क्या पहने क्या ना पहनें । सेक्यूलरों की तो नानी ही मर जाएगी और वे अवॉर्ड वापसी शुरू कर देंगे । लेकिन एक पूरा का पूरा मुस्लिम देश स्त्रियों की स्वतंत्रता के लिए ऐसा बिना कट्टरपंथियों से डरे हुए कर देता है तो इसके बारे में अब वो लोग क्या कहेंगे जो बनते तो माडर्न हैं पर तीन तलाक़ जैसे मुद्दों पर उनकी सोच दक़ियानूसी है और वो मुस्लिम महिलाओं को अधिकार नहीं देना चाहते । देखें विडीओ कि अज़रबैजान की पुलिस कट्टरपंथियों से कैसे निपट रही है ।
देखें विडीओ
loading...
Previous Post
Next Post
loading...
loading...

0 comments: